ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार

कुख्यात डकैत दरभंगी सहनी के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है। वह पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश धारण कर रखा था। जिसके कारण किसी को उस पर शक नहीं होता था। वह नये लोगों को अपने गिरोह में शामिल कर डकैती की वारदात को बेखौफ अंजाम देता था।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 May 2025 09:08:46 PM IST

bihar

साधु के वेश में डकैत - फ़ोटो google

BIHAR: शिवहर के सदर थाना क्षेत्र के सुगीया वार्ड नंबर आठ में गत 8 मई की रात रंजीत कुमार उर्फ रंजन के घर हुए डकैती कांड का पुलिस ने उद्वेदन किया है। घटना में संलिप्त तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूटे गए सामान की भी बरामदगी कर ली गई है। ये लोग दिन में साधु और रात में डकैत बन जाते थे। 


कलेक्ट्रेट स्थिति एसपी कार्यालय कक्ष मे रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटित घटना में संयुक्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं कांड का सफल उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी द्वारा तकनीक के साथ-साथ एवं विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष्य संकलन करते हुए  गुप्तचर की मदद से इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


डकैती काण्ड के मुख्य सरगना शिवहर,सीतामढ़ी,पूर्वी चम्पारण जिले के विभिन्न थाने मे 9 कांडों के संलिप्त था।जिसकी पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के सुग्गा पीपर गांव निवासी दरभंगी सहनी के रूप में की गई है।जबकि दुसरा अपराधी पिपराही थाना क्षेत्र के  हरकरवा गांव निवासी  हबीब अंसारी एवं तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के सोगरा अदलपुर निवासी हंसराज सहनी उर्फ निरंजन के रूप में की गई है।तीनो ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है सभी को   गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


इस घटना में संलिप्त अपराध कर्मी दरभंगी सहनी एक कुख्यात अपराधी है एवं पूर्व में भी इस प्रकार के कई घटनाओं में मुख्य सरगना के रूप में संलिप्त रहा है। वर्तमान में यह साधु के रूप में धारण कर न सिर्फ स्वयं अपराध करता है बल्कि नए लोगों को भी अपने गिरोह में शामिल करता है ।इसका पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है।


एसपी शिवहर ने बताया है कि पताही ,पिपराही ,कुंडल चैनपुर ,राजेपुर थाना ,पताही थाना ,तरियानी ,शिवहर,रुन्नीसैदपुर थानों में नामजद अभियुक्त है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से10000 नगद, सोने की कान की बाली दो ,चांदी का पायल पांच, चांदी की बिछिया को बरामद किया गया है।


ज्ञात हो की 8 मई की रात  8 से 10 अज्ञात अपराधियों ने शिव शंकर शाह के अर्ध नियमित घर में प्रवेश कर हथियार के बल पर ढाई लाख नगर व करीब 7:30 लाख के जेवर सहित अन्य समान लूट लिया था। छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद हुआ था जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे घटना का उद्वेदन कर लिया है।


छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक मंजर आलम अंचल निरीक्षक शिवहर ,पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह थाना अध्यक्ष शिवहर, पुलिस  निरीक्षक सुनील कुमार थाना अध्यक्ष श्यामपुर भटहा सहित कई पुलिस कर्मी की कार्रवाई से अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।


शिवहर, समीर कुमार झा