ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bihar Crime News: महिला की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया, जानिए.. कैसे खुला राज

Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय विवाहिता महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 May 2025 02:39:35 PM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय विवाहिता महिला की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को बोरी में भरकर मझरिया मन के पास दो फीट पानी के नीचे जमीन में दबा दिया गया। यह वारदात आज यानि रविवार को तब उजागर हुई जब पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित इलाके से शव बरामद किया।


मृतका की पहचान मझरिया शेख वार्ड-5 निवासी सनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है। प्रमिला की शादी छह साल पहले सनोज से हुई थी और उसे एक पांच वर्षीय पुत्र भी है। उसका मायका हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव में है, जो मझौलिया थाना क्षेत्र में ही आता है। रविवार तड़के करीब तीन बजे प्रमिला के मायके में एक फोन कॉल आया, जिसमें ससुराल वालों ने उसे "गायब" बता दिया। जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो प्रमिला वहां नहीं थी। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि वह दो दिनों से दिख नहीं रही थी, जिससे संदेह और गहराया।


मामले की जानकारी मिलने पर मझौलिया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जेठ मनोज पासवान को हिरासत में लिया। प्रारंभ में वह पुलिस को भटकाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को करीब दो घंटे तक कई जगह घुमाने के बाद मनोज की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया। प्रमिला के शव को एक बोरी में भरकर मझरिया मन क्षेत्र में दो फीट पानी के नीचे जमीन में दफनाया गया था। प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या दो दिन पहले की गई थी।


हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में दहेज की मांग को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।बताया जा रह है कि 5 मई को मृतका की ननद की शादी तय थी। शादी के एक दिन पहले विवाहिता का शव बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।


मझौलिया थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने कहा, "महिला का शव बरामद किया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।" पीड़िता के मायके वाले इस मामले में सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से महिला सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाने की अपील की है।