ब्रेकिंग न्यूज़

Assembly by-election 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए.. पूरा शेड्यूल Assembly by-election 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए.. पूरा शेड्यूल Bihar News: सरकार ने पैक्स अध्यक्षों को दे दिया बड़ा काम, सौंपी यह अहम जिम्मेवारी Richest Directors Of Bollywood: ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर निर्देशक, जिनकी उंगलियों पर नाचते हैं बड़े-बड़े सितारे Most Important Train: वो ट्रेन जिसके सामने वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी हैं आम, दुरंतो और शताब्दी तक इसे देते हैं रास्ता Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेगा काले हिरण का पहला अभ्यारण, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी Bihar Bhumi: बिहार के किस DCLR ने अप्रैल माह में सबसे बेहतर काम किया ? सरकार ने सभी डीसीएलआर की जारी की रैंकिंग, जानें... Bihar Crime News: बिहार में शराब पीकर हंगामा कर रहा था शख्स, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ले ली जान Patna News: पटना के डबल डेकर फ्लाइओवर से आसान हो जाएगा सफर, नीचे फर्राटा भरेगी मेट्रो; ऊपर दौड़ेंगे वाहन Pakistani Spy: IB की गिरफ्त में पाकिस्तान का एक और जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी था सक्रीय

Bihar Crime News: बिहार में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी, पुलिस और रेलवे में जॉब का झासा देखर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये

Bihar Crime News: बिहार में पुलिस, रेलवे और बिजली कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. नौकरी का झासा देकर ऑनलाइन माध्यम से मोटी रकम ठगी गई है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 May 2025 08:18:01 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार में पुलिस, रेलवे और बिजली कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर के तीन युवकों सहित शिवहर और दरभंगा के भी अन्य युवकों को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा है। नौकरी के झांसे में फंसे इन युवकों के बैंक खातों से मोटी रकम ऑनलाइन ठगी के माध्यम से उड़ा ली गई है। प्रभावित युवकों ने इस संबंध में साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।


मुजफ्फरपुर के साथ-साथ शिवहर के दो और दरभंगा के एक युवक को रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर उनके खाते से लाखों रुपये की ठगी की गई। साहेबगंज के धनैया इलाके के बीए के छात्र अमित पटेल और निजामत के अंकुश पासवान से रेलवे की नौकरी का झांसा देकर एक-एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से उड़ा लिए गए। वहीं, कटरा थाना के धनौर निवासी अमित सिंह से बिहार पुलिस में सिपाही बनाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए।


अंकुश पासवान ने बताया कि उन्होंने रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन किया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली। कुछ समय बाद एक व्यक्ति ने कॉल करके खुद को जॉब कंसल्टेंट बताया और कहा कि उनकी बनाई हुई जॉब वेबसाइट पर आईडी के आधार पर उन्हें नौकरी दिलाई जा सकती है। इसके बाद एक लिंक भेजा गया जिसमें उन्होंने अपना बायोडाटा भर दिया। इसके बाद छह बार ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से एक लाख रुपये उनसे ठगे गए।


अमित सिंह ने बताया कि उन्होंने भी नौकरी की तलाश में एक वेबसाइट पर आईडी बनाई थी और बिहार पुलिस में सिपाही के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाए। फिर एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को जॉब कंसल्टेंट बताया और पुलिस से मिलता-जुलता नाम वाली एक फर्जी वेबसाइट का नाम दिया। उन्होंने उस लिंक पर रजिस्ट्रेशन किया और फीस के नाम पर एक हजार रुपये दिए। इसके दो घंटे बाद उनके बैंक खाते से चार बार में डेढ़ लाख रुपये की रकम गायब हो गई। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।


इस मामले में पुलिस और साइबर सेल सक्रिय हो गई है। युवकों से पूछताछ के साथ-साथ फर्जी वेबसाइट और लिंक की जांच की जा रही है। साइबर क्राइम विभाग ने आम लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध लिंक या कॉल पर भरोसा न करने की सलाह दी है। साथ ही कहा गया है कि ऐसे मामलों में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।


बिहार में रोजगार की मांग और युवाओं की बेरोजगारी को भुनाने वाले ठग फर्जी वेबसाइट, सोशल मीडिया, और फोन कॉल के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं। नौकरी के नाम पर पैसे लेकर फरार हो जाना इस तरह के अपराधों की आम प्रवृत्ति बन गई है। इसलिए युवाओं को किसी भी ऑनलाइन लिंक या कॉल पर व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह जांच करनी चाहिए।