ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

Bihar Crime News: बिहार के युवक पर लगा देशद्रोह का आरोप, केस दर्ज होते ही पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और संवेदनशील माहौल के बीच बक्सर जिले में एक युवक को देशविरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 May 2025 04:17:54 PM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और संवेदनशील माहौल के बीच बक्सर जिले में एक युवक को देशविरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। युवक पर आरोप है कि वह इंटरनेट मीडिया पर भारतीय तिरंगे का अपमान करने और आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले पोस्ट लगातार साझा कर रहा था। पुलिस ने रविवार देर शाम उसे स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार किया।


दरअसल, सदर एसडीपीओ ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं 20 सूत्री समिति के सदस्य सौरभ तिवारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने युवक बिट्टू अंसारी के फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट के स्क्रीनशॉट भेजे थे, जिनमें तिरंगे का अपमान करते चित्र और वीडियो, तथा आतंकवादियों की प्रशंसा वाले कंटेंट थे। शिकायत की पुष्टि के लिए जब पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की, तो पाया गया कि इस्माइलपुर निवासी बिट्टू अंसारी पिछले कई दिनों से ऐसे पोस्ट लगातार कर रहा था। 


जानकारी के मुताबिक, बिट्टू अंसारी के पोस्ट में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान, आतंकवादियों की प्रशंसा, भारत विरोधी विचारों का प्रचार जैसी सामग्री पाई गई। इसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ देशद्रोह (IPC की धारा 124A सहित अन्य धाराओं) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित युवक ने वीडियो एडिटिंग टूल्स की मदद से कुछ ऐसे वीडियो बनाए थे, जिनमें भारत विरोधी तत्वों को नायक के रूप में पेश किया गया था। इसके साथ ही उसने कई बार भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव को ठेस पहुँचाने वाली सामग्री पोस्ट की।


पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा बताया है कि देशविरोधी मानसिकता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर हमारी विशेष निगरानी टीम 24x7 एक्टिव है। राष्ट्र विरोधी सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश विरोधी, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। 


यह मामला न केवल सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल की भयावह तस्वीर पेश करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलाए जा रहे देशविरोधी एजेंडे के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बक्सर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है।