HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Apr 2025 05:27:18 PM IST
पत्नी बनी कातिल - फ़ोटो GOOGLE
UP CRIME: मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 4 मार्च 2025 को अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पति की लाश को कई टुकड़ों में काट दिया था और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया था। इसी कांड से मिलता जुलता एक मामला यूपी के बिजनौर में सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने रेल कर्मी पति की गला घोटकर हत्या कर दी।
जब पति ने दम तोड़ दिया तब महिला शोर मचाने लगी। कहने लगी कि पति बैठे-बैठे गिर गये और हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो इस हत्याकांड का खुलासा हो गया। रेलकर्मी की मौत के बाद उनके भाई ने पुलिस से शिकायत किया कि उनकी भाभी ने ही मेरे भाई की हत्या की है। मृतक के भाई के आरोप के बाद मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया।
जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसने मुंह खोल दिया। उसने पुलिस को घटना की सच्चाई बतायी। पूछताछ में महिला ने एक व्यक्ति का भी नाम लिया है। आशंका जतायी जा रही है कि रेलकर्मी की हत्या में वह व्यक्ति भी शामिल है जिसकी चर्चा मृतक की पत्नी ने की है। फिलहाल पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है। उस शख्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बता दें कि रेल कर्मी दीपक और शिवानी ने 17 जनवरी 2024 को लव मैरिज किया था। अपने छह महीने बच्चे और पत्नी शिवानी के साथ दीपक नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान पर रहता था। 4 अप्रैल को दीपक की पत्नी ने अपने देवर मुकुल को फोन पर बताया कि आपके भईया को हार्ट अटैक आया है। इतना सुनते ही देवर घर पर पहुंचा और भाई को अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी तब मृतक की पत्नी ने पोस्टमार्टम कराने से रोका था लेकिन मृतक के भाई ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने की अपील की। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो घटना का खुलासा हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है बल्कि उसे गला दबाकर मार डाला गया है। इतना सुनते ही मृतक के भाई को अपनी भाभी पर शक हो गया क्योंकि वो पोस्टमार्टम कराने से मना कर रही थी। तब मृतक के भाई को पूरा माजरा समझ में आ गया। उसने कोतवाली नजीबाबाद थाने में भाभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी शिवानी से हत्या के बारे में पूछताछ की तब वो पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने सारा सच उगल दिया। उसकी बातें सुनकर पुलिस और देवर भी हैरान रह गये। महिला ने अपने एक साथी का भी नाम बताया।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है वही उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है कि आखिर शिवानी ने अपने रेलकर्मी पति की हत्या क्यों की? छह महीने के बच्चा होने के बावजूद उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? इन तमाम सवालों का जबाव ढुंढने का प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उस शख्स को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा जिसका वो नाम ले रही है। इस घटना ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड की याद ताजा करा दिया है। फिलहाल पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है।