Crime News: शिक्षिकाओं की पिटाई से मासूम की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बर्बरता का खुलासा

Crime News: प्रयागराज के डीडीएस कान्वेंट स्कूल में नर्सरी छात्र शिवाय जायसवाल की शिक्षिकाओं की पिटाई से मौत। पोस्टमार्टम में सिर पर चोट और दम घुटने की पुष्टि, गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 May 2025 10:00:28 AM IST

 Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Meta

Crime News: प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में स्थित डीडीएस कान्वेंट स्कूल में 16 मई 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। चार साल के नर्सरी छात्र शिवाय जायसवाल की स्कूल में दो शिक्षिकाओं की बर्बर पिटाई से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट, मुंह दबाने से दम घुटने और नाजुक अंग से खून निकलने की पुष्टि हुई है। बच्चे के पिता वीरेंद्र जायसवाल की तहरीर पर नैनी पुलिस ने दो अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।


उसी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले शिवाय के बड़े भाई सुमित ने बताया कि शिवाय स्कूल में रो रहा था। दो शिक्षिकाओं ने उसे सुमित की कक्षा में लाकर बेंच पर बैठाया, लेकिन रोना बंद न करने पर उसे थप्पड़ और डंडे से पीटा। सुमित के मुताबिक, शिक्षिकाओं ने शिवाय की कमर और गर्दन पर कई बार डंडे मारे, उसका मुंह दबाया और पानी मांगने पर भी नहीं दिया। सिर बेंच से टकराने के बाद शिवाय के मुंह और नाक से खून निकलने लगा। वह करीब 10 मिनट तक तड़पता रहा और आखिरकार खामोश हो गया।


गुरुवार सुबह 10:13 बजे स्कूल से वीरेंद्र को फोन आया कि शिवाय बेहोश हो गया है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नैनी बृजकिशोर गौतम ने बताया कि नाजुक अंग से खून डंडे की मार से निकला होगा, लेकिन किसी गलत हरकत की पुष्टि नहीं हुई। बिसरा सुरक्षित कर जांच शुरू की गई है। घटना के बाद स्कूल में ताला लग गया है, और प्रबंधन व शिक्षिकाओं के मोबाइल बंद हैं। बीएसए प्रवीण तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारी को जांच सौंपी है।