1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 25 May 2025 07:14:20 PM IST
अपराधियों के हौसले बुलंद - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां साहेबपुर कमाल प्रखंड में हथियारबंद अपराधियों ने हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष और बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य राकेश कुमार का अपहरण कर लिया है।
इस वारदात का आरोप संदलपुर पंचायत के सरपंच पति और आरजेडी से जुड़े कुख्यात अपराधी डब्बू उर्फ डब्लू यादव पर लगा है। परिजनों ने आशंका जताई है कि राकेश कुमार के साथ अनहोनी हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर राकेश कुमार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
राकेश कुमार के भाई विवेक कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम कुख्यात अपराधी डब्लू यादव करीब दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों के साथ उनके घर के पास आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पर 12 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस घटना के पीछे चुनावी रंजिश हो सकती है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि डब्लू यादव अक्सर अपने गैंग के साथ शराब पीकर दबंगई करता है। शनिवार को भी वह शराब के नशे में था, और वीडियो बनाए जाने को लेकर विवाद हो गया था।
एसपी मनीष कुमार ने पुष्टि की कि संदलपुर वार्ड नंबर-4 से राकेश कुमार का अपहरण हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी डब्लू यादव, जो ज्ञानटोल का निवासी है, हथियारों से लैस होकर राकेश कुमार के घर पहुंचा और मारपीट कर जबरन उन्हें पकड़कर दियारा क्षेत्र की ओर ले गया। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी में जुटी हुई है और जल्द ही राकेश कुमार को सुरक्षित बरामद करने की कोशिश की जा रही है।