1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 May 2025 08:24:46 AM IST
मासूम बेटे ने देखा खौफनाक मंजर - फ़ोटो Google
Bihar crime news: गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के जूरी नावाडीह गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने मामूली रुपये के विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है।
मृतका की पहचान 35 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है, जो विनय चंद्रवंशी की पत्नी थी। घटना के वक्त दंपत्ति का छह वर्षीय बेटा भी मौके पर मौजूद था, जिसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने ही उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
परिवार के अनुसार, कुछ दिन पहले ही सुशीला की सास का देहांत हुआ था और मंगलवार को ब्रह्मभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ था। इस कार्यक्रम में सुशीला की बड़ी बहन भी आई थीं, जिन्हें सुशीला ने वापस लौटने के समय 10 हजार रुपये मदद स्वरूप दिए थे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विनय चंद्रवंशी ने पत्नी से झगड़ा किया और रात में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह बांके बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के मायके पक्ष के लोग भी सूचना मिलने पर गांव पहुंचे। सुशीला के तीन छोटे बच्चे हैं | दो बेटियां और एक बेटा — जो लगातार मां को पुकारते रहे। गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है।