ब्रेकिंग न्यूज़

BPSC पेपर लीक मामला: DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध नीतीश कुमार बिहार में नागरिक आजादी के प्रतीक, आज भी राजद नेताओं- कार्यकर्ताओं के संस्कार में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया- JDU Bihar Teacher News: बांका में दो शिक्षिकाओं की फर्जी हाजिरी का खुलासा, जिले से बाहर रहकर बनाती थी अटेंडेंस Bihar News: बिहार में मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात, सरकार देगी सीधा ऋण; जानिए... Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CHAPRA: प्रशांत किशोर की पहल का असर: जेपी के पैतृक घर में बहाल हुई बिजली और शुरू हुई पानी की आपूर्ति Bihar News: आरा में आवारा कुत्ते का 2 मासूमों पर हमला, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर हालत में PMCH रेफर Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए लगाये गंभीर आरोप...पहलगाम आतंकी हमले पर उठाये सवाल ?

Bihar Crime News: मुंगेर में शराब माफियाओं का आतंक, पुलिस की गाड़ियों को मारी टक्कर; दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मुंगेर जिले से सामने आया है, जहां शराब तस्करों ने पुलिस की दो गश्ती वाहनों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 May 2025 07:19:28 PM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मुंगेर जिले से सामने आया है, जहां शराब तस्करों ने पुलिस की दो गश्ती वाहनों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी और दो शराब तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी से 19 पेटी (119 लीटर) विदेशी शराब के साथ एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।


दरअसल, घटना मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह के पास बुधवार तड़के लगभग 1:30 बजे की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में शराब की एक खेप स्कॉर्पियो से खगड़िया के रास्ते लाई जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना और एक विशेष पुलिस दल ने इलाके में वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की।


इसी दौरान BR10PB7571 नंबर की स्कॉर्पियो, जो बरियारपुर की ओर से तेज़ गति में आ रही थी, चेकिंग देखकर भागने लगी। स्कॉर्पियो सवार शराब माफियाओं ने पहले मुफस्सिल थाना की गश्ती गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी और फिर भागने की कोशिश में दूसरी पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान स्कॉर्पियो सड़क किनारे एक गड्ढे में फंस गई, जिससे वह भाग नहीं सके।


इसके बाद दोनों पुलिस गाड़ियों से जवानों ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो को घेर लिया और उसमें सवार दो शराब तस्करों को घायल अवस्था में बाहर निकाला। तलाशी लेने पर वाहन से 19 कार्टून (119 लीटर) विदेशी शराब, एक देशी कट्टा, और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान रवि कुमार (निवासी: गोड्डा, झारखंड) और राहुल कुमार (निवासी: बांका, बिहार) के रूप में हुई है। दोनों शराब तस्कर बंगाल से शराब की खेप को लेकर मुंगेर पुल के रास्ते खगड़िया ले जा रहे थे। 


इस दुस्साहसी घटना में इंस्पेक्टर चंदन कुमार, सिपाही रौशन कुमार और अमृत तिग्गा घायल हो गए, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने साहस का परिचय देते हुए अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब माफियाओं को पकड़ लिया। सभी घायलों का इलाज फिलहाल चल रहा है। इस घटना को लेकर मुंगेर सदर एसडीपीओ ने बताया कि तस्करों ने पुलिस वाहनों पर टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वे भाग नहीं सके और गिरफ्तार कर लिए गए। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के सख्त पालन को लेकर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।