1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 27 May 2025 04:13:01 PM IST
पुलिस की गिरफ्त में घोड़ा! - फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके शराब माफिया और तस्कर शराब की तस्करी करने में लगे हैं। तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं और शराब की तस्करी में बेजुबान जानवरों तक का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बेतिया से सामने आया है, जहां तस्कर तो फरार हो गया है लेकिन बेजुबान घोड़ा थाने पहुंच गया है।
दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद सूबे में खुलेआम शराब की तस्करी हो रही है। शराब तस्कर नए-नए ढंग से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी क्रम में शराब तस्कर शराब तस्करी करने का एक नयाब तरीका ढूंढ निकाला है, जिससे पुलिस भी हैरान है।
बेतिया की नौतन पुलिस ने शराब की तस्करी करते एक घोड़े को पकड़ा है। नौतन प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक के सामने चार कार्टून विदेशी शराब के साथ एक घोड़े को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को आता देख कारोबारी घोड़े पर लदे शराब को छोड़ कर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस गश्ती के दौरान देखा कि शराब कारोबारी घोड़े पर शराब का खेप लेकर जा रहा है। पुलिस को आता देख कारोबारी फरार हो गया। तलाशी के दौरान घोड़े पर लदे चार कार्टून शराब बरामद किया हैं।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट..