1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 May 2025 10:20:26 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम क्षेत्र में एक बारात समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां नाच प्रोग्राम में गोली चलने से डांसर को गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में चल रहे नाच प्रोग्राम के दौरान एक महिला डांसर को गोली लग गई। इस घटना से बारात में हड़कंप मच गई।
जख्मी महिला डांसर का नाम काजल कुमारी बताया जा रहा है, जिन्हें तुरंत बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। गोली लगने की वजह और घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही दोषी व्यक्ति को पकड़ने और कार्रवाई करने का प्रयास किया जाएगा।
बारात टंडवा गांव की थी और यह बारात सासाराम के सबदला गांव से आई थी। नाच प्रोग्राम एक निजी लॉज में आयोजित किया गया था, जहाँ अचानक यह हादसा हुआ। घटना के बाद नाच कार्यक्रम तुरंत बंद कर दिया गया और सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोग और बारात में मौजूद अन्य लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।