1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 26 May 2025 03:30:38 PM IST
लोगों ने किया सड़क जाम - फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: बिहार के रोहतास में पिछले 24 मई से लापता 25 वर्षीय युवक का अबतक सुराग नहीं मिलने से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा मचाया है। लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
दरअसल, नोखा के लालगंज का रहने वाला 25 वर्षीय दीपक कुमार बीते 24 मई से लापता है। पुलिस ने उसकी बाइक को सड़क किनारे 25 मई को बरामद भी किया था। इसके बाद से परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। दीपक का कहीं सुराग नहीं मिलने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरा से सासाराम की ओर जाने वाली सड़क को नासरीगंज मोर के पास जाम कर दिया है।
महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई है तथा हंगामा कर रही हैं। इन लोगों का कहना है कि तीन दिनों से वे लोग पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं। दीपक की बाइक भी मिल गई है। जिसके बाद वे लोग तरह-तरह के आशंकाओं से ग्रसित है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बता दें कि जाम के कारण वहीं वाहनों की लंबी कतार लग गई है।