1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 May 2025 07:56:46 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: जिले के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत औरा मालिकाना गांव के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना की पुष्टि करते हुए तरियानी थाना अध्यक्ष बिनय प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, जिससे मामले को लेकर और भी सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच जारी है।