ब्रेकिंग न्यूज़

HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान

निलंबित CO प्रिंस राज के मधुबनी स्थित आवास पर SVU की रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी

छापेमारी के वक्त भ्रष्टाचार के आरोपी निलंबित सीओ प्रिंस राज के पिता रघुनंदन साह घर पर ही मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तीन घंटे तक घर की तलाशी ली गयी। इस दौरान गोदरेड आलमीरा सब जगह छानबीन की गयी। उसके बाद हाथ में कागज थमा दिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 16 Apr 2025 04:29:29 PM IST

BIHAR

भ्रष्ट सीओ पर कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE

MADHUBANI: निगरानी की टीम ने बिहार में एक और भ्रष्ट अफसर पर शिकंजा कसा है। मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत झिटकी गांव के रहने वाले निलंबित अंचलाधिकारी प्रिंस राज के घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गयी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। छापेमारी के वक्त निलंबित सीओ प्रिंस राज के पिता रघुनंदन साह घर पर ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि तीन घंटे तक घर की तलाशी ली गयी। छापेमारी के बाद एक कागज हाथ में थमाया गया है।


16 अप्रैल बुधवार की सुबह में SVU की टीम ने प्रिंस राज के घर में छापेमारी की। विजिलेंस टीम द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा और मधुबनी में एक साथ छापेमारी शुरू हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रिंस राज की 90% संपत्ति उनकी ज्ञात आय से अधिक है। डीएसपी स्तर के अधिकारी इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे।


सरकार ने हाल ही में अंचलाधिकारी प्रिंस राज को निलंबित कर दिया था। बताया जा रहा है कि प्रिंस राज के पास प्रथम दृष्टया 28 लाख की आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट को आशंका है कि आय से अधिक संपत्ति का मामला और भी बढ़ सकता है.  स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में सीओ प्रिंस राज के मधुबनी आवास की तस्वीर सामने आई है. 


इस छापेमारी में कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है, प्रिंस राज को 2019 में बिहार सरकार के राजस्व सेवा में सीओ के पद पर बहाल किया गया था. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. सीओ ने दो बार मैट्रिक की परीक्षा दी है और दोनों बार अलग-अलग नाम से पास की है. 2004 में धर्मेंद्र कुमार के नाम से और 2006 में प्रिंस राज के नाम से मैट्रिक परीक्षा पास की है. दोनों सर्टिफिकेट स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जप्त कर लिए हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. 


बताया कि हरलाखी प्रखंड अंतर्गत झिटकी गाँव में छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम ने प्रिंस राज के आवास के विभिन्न कमरों की करीब तीन घंटे तक गहन तलाशी ली और कई दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि अभी तक इस कार्रवाई को लेकर अधिकारिक पुष्टि या बयान जारी नहीं किया गया है। टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है और कार्रवाई पूरी होने तक किसी प्रकार की जानकारी साझा करने से परहेज कर रही है। निलंबित सीओ प्रिंस राज के पिता रघुनंदन साह ने बताया कि तीन घंटे तक घर में छापेमारी की गयी। इस दौरान गोदरेज आलमीरा सब जगह छानबीन की गयी। छापेमारी के बाद यह कागज हाथ में थमा दिया गया है।

REPORT: KUMAR GAURAV,  MADHUBANI