Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Jun 2025 06:11:50 PM IST
घूसखोर कर्मियों की अब खैर नहीं - फ़ोटो google
PATNA: बिहार में जमीन विवाद के मामले तेजी से सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वे कराने का फैसला लिया और आनन-फानन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में करीब 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां करवाई। इतनी बड़ी संख्या में स्टाफ की भर्ती कराने के पीछे मंशा यह थी कि बिहार में भूमि संबंधी विवाद खत्म होगा लेकिन इसका उल्टा परिणाम सामने आ रहा है। यही कारण है कि आज भी जमीन के विवाद में मर्डर की घटनाएं हो रही है। वही लोगों का काम करने के बजाय कुछ लोग तो अवैध रूप से पैसा कमाने में लगे हैं, ताजा मामला बिक्रम अंचल से सामने आया है जहां निगरानी की टीम ने एक घूसखोर राजस्व कर्मचारी सोनू को 20 हजार कैश लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना में बड़ी कार्रवाई की है। बिक्रम अंचल के राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 3 जून को घूसखोर राजस्व कर्मचारी सोनू को निगरानी की टीम ने दबोचा और उसके खिलाफ दर्ज कांड संख्या 34/25 में कार्रवाई की।
दरअसल बिक्रम थाना क्षेत्र के अराप के रहने वाले देवेन्द्र महाराज के बेटे रवि शंकर ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 16 अप्रैल 2025 को एक शिकायत दर्ज करायी थी और बताया था कि बिक्रम अंचल का राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार जमीन पर दखल दिलाने के लिए रिपोर्ट जारी करने के एवज में रिश्वत मांग रहा है।
पीड़ित रवि शंकर की शिकायत का निगरानी की टीम सत्यापन करने पहुंची थी। इसी क्रम में राजस्व कर्मचारी आरोपी सोनू कुमार के रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला। प्रथमदृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद उक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्रीमति अभिजीत कौर, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। जिनके बाद कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सोनू को 20,000/-(बीस हजार) रुपये घूस लेते बिक्रम के अंचल कार्यालय स्थित आर०टी०एस० भवन से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में प्रस्तुत किया जाएगा। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह 34 वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। इस वर्ष का यह 26 वां ट्रैप है, जिसमें कांड दर्ज कर कुल 28 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है और रिश्वत की कुल बरामद राशि 12,66,000/-रूपये है।