Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 23 Apr 2025 06:18:28 PM IST
इंस्टाग्राम लिंक से मिला सुराग - फ़ोटो GOOGLE
VAISHALI CRIME: सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ रील्स बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये युवक इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर समाज में भय का माहौल पैदा कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीनों को हिरासत में ले लिया है और जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।
रहीमापुर गांव से गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव के रहने वाले विकास कुमार, कृष्णा कुमार उर्फ गुड्डु कुमार और अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। मुख्य आरोपी विकास कुमार है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियारों के साथ कई वीडियो बनाकर उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
वीडियो में फायरिंग, समाज में दहशत फैलाने की मंशा
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन युवकों का मकसद सिर्फ मनोरंजन या दिखावा नहीं था, बल्कि वे समाज में डर और आतंक का माहौल बनाना चाहते थे। वीडियो में युवकों को फायरिंग करते हुए देखा गया, जिसे देखकर किसी का भी मन दहल जाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई।
पुलिस को इंस्टाग्राम लिंक से मिला सुराग
वैशाली थाना अध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से उन्हें व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम का लिंक भेजा गया था। जब उन्होंने लिंक खोला तो देखा कि उसमें अवैध हथियारों के साथ युवक फायरिंग कर रहे थे। वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सबसे पहले विकास कुमार को गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल को जब्त कर तकनीकी जांच की जा रही है।
पूछताछ में हुए दो और साथी गिरफ्तार
विकास से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने कृष्णा कुमार उर्फ गुड्डु और अमरजीत कुमार को भी उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य कुछ अज्ञात युवकों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। पुलिस उनकी पहचान करने और उन्हें भी गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की चाह में अब कुछ लोग कानून का उल्लंघन करने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस की सख्त कार्रवाई जरूरी है, जिससे समाज में कानून का डर बना रहे और युवा गलत रास्ते पर न जाएं। वैशाली पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है और सोशल मीडिया पर आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया है।