Bihar Politics: सात सीटों पर RJD नए चेहरे को देने जा रही टिकट, 18 से अधिक नेताओं का कट सकता है पत्ता;तेजस्वी खुद कर कैंडिडेट तय करने से पहले बात NTA New Rule: परीक्षाओं को लेकर NTA का बड़ा फैसला; केंद्र चुनने के नियम में हुआ बदलाव, जानें छात्रों पर क्या पड़ेगा प्रभाव Bihar Assembly Election 2025: नया कुर्ता सिलवाकर कर भी नेता जी के माथे पर पसीना, नेतृत्व नहीं बांटा पा रहा सीट; तो कैसे करें प्रचार और कब भरेंगे फॉर्म Reserve Bank of India: RBI की सख्ती! इस बैंक से अब ग्राहक निकाल सकेंगे सिर्फ तय रकम; जानिए क्या है रोक के पीछे की वजह Bihar Assembly Election : मुकेश सहनी और कांग्रेस को लेकर तेजस्वी ने बनाया ख़ास मास्टर प्लान; सरकार बनते ही कैबिनेट में दिखेगा यह ख़ास बदलाव;बन सकता है नया इतिहास Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला,अब घर बैठे करें मतदान; बस करना होगा यह छोटा सा काम WhatsApp New Feature: WhatsApp में जल्द आ सकता है Instagram जैसा यह फीचर – यूजर्स के लिए शुरू हो गयी है टेस्टिंग, जानिए क्या है नया सरप्राइज! IPS Officer : ‘सुपर कॉप’ शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री, अररिया या जमालपुर से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: शुभ मंगल सावधान: आज घोषित होंगे पीके के रणबाकुरों के नाम, जानें किसे मिल सकती है अहम जगह Cricketers Income: खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट नहीं, हर गियर से भी बनाते हैं करोड़ों का स्कोर, जानिए कैसे?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 08:38:47 AM IST
बिहार की राजनीतिक में हलचल - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ आज यानी गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस पहली लिस्ट में 40 सुरक्षित और रणनीतिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि इस सूची में वे लोग होंगे जो प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा का हिस्सा रहे हैं। इनमें शिक्षित युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि और ग्रामीण इलाकों में सक्रिय स्थानीय चेहरे शामिल हैं। पार्टी का मकसद राजनीति में नए और साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को मौका देना है।
जन सुराज की पहली सूची में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या प्रशांत किशोर खुद का नाम भी शामिल करेंगे या नहीं। उन्होंने अब तक यह साफ नहीं किया है कि वे किस विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरेंगे, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वे सासाराम जिले की करगहर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था,“दो ही जगहों से लड़ना चाहिए, पहला जन्मभूमि से और दूसरा कर्मभूमि से। जन्मभूमि के हिसाब से मुझे सासाराम के करगहर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहिए और कर्मभूमि के हिसाब से राघोपुर से।” इस बयान के बाद से कयास तेज हैं कि वे या तो करगहर (सासाराम) से मैदान में उतर सकते हैं या फिर राघोपुर (वैशाली) से, जो लालू परिवार का पारंपरिक गढ़ माना जाता है।
करगहर विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी-कोइरी और ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यहाँ लगभग 50–60 हजार कुर्मी-कोइरी वोटर्स और 30–35 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं। पिछले चुनाव में भी इसी जातीय समीकरण ने परिणाम तय किया था, जब ब्राह्मण उम्मीदवार संतोष मिश्रा ने कुर्मी नेता वशिष्ठ सिंह को हराया था।
वहीं राघोपुर सीट पर लालू परिवार का वर्चस्व लंबे समय से कायम है। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अब तेजस्वी यादव — तीनों यहीं से विधायक रह चुके हैं। यहाँ यादव मतदाता लगभग 30%, भूमिहार और पासवान मतदाता निर्णायक हैं। अगर प्रशांत किशोर यहाँ से चुनाव लड़ते हैं, तो यह तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती होगी, जैसा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित के खिलाफ दिया था।
बिहार में फिलहाल तीन प्रमुख राजनीतिक ध्रुव बन चुके हैं। एनडीए, महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) और अब जन सुराज। महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-वाम दल) में सीट बंटवारे पर सहमति लगभग तय है। सूत्रों के अनुसार, RJD को करीब 135 सीटें, कांग्रेस को 55 सीटें, और वाम दलों को लगभग 20 सीटें मिल सकती हैं।
एनडीए गठबंधन में BJP और JDU के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। भाजपा लगभग 160 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि JDU 75 से अधिक सीटों की मांग कर रही है। वहीं, प्रशांत किशोर ने साफ किया है कि उनकी पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा है “हम जनता के साथ गठबंधन कर रहे हैं, किसी पार्टी के साथ नहीं।”
जन सुराज ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह 243 में से सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिसमें करीब 40% सीटों पर महिला उम्मीदवार भी होंगी। बिहार विधानसभा चुनाव में अब मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है एक ओर एनडीए, दूसरी ओर महागठबंधन, और तीसरी ओर जन सुराज। प्रशांत किशोर की पहली उम्मीदवार सूची से यह साफ हो जाएगा कि उनकी पार्टी किन क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है और क्या वे खुद मैदान में उतरकर इस चुनाव को और रोचक बनाएंगे।