Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Dharmendra Health: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Oct 2025 12:16:35 PM IST
 
                    
                    
                    बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए ने शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में अपना 69 पन्नों का संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संयुक्त रूप से इसे जनता के समक्ष पेश किया। संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों में बिहार को विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने का विजन प्रस्तुत किया गया है। एनडीए ने युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण, किसानों के लिए सम्मान निधि, औद्योगिक क्रांति, बुनियादी ढांचे का विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को लेकर कई बड़े वादे किए हैं।
संकल्प पत्र के अनुसार, एनडीए सरकार बनने पर 1 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। गरीब परिवारों के बच्चों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दो लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी और 1 करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र में जिला स्कूलों का कायाकल्प और ‘एजुकेशन सिटी’ की स्थापना भी की जाएगी।
भविष्य के विकास के दृष्टिकोण से न्यू पटना को ग्रीनफील्ड शहर और अन्य प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ में परिवर्तित करने की योजना है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार हेरिटेज कॉरिडोर, बौद्ध कैबिनेटरी सर्किट, मिथिला टूर सिटी, फिल्म सिटी और सेरेमिक्स एंड मेगापॉटरी पार्क जैसे प्रोजेक्ट शामिल किए गए हैं। इन परियोजनाओं से राज्य में रोजगार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
ग्लोबल कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर देते हुए, एनडीए ने पटना के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का वादा किया है। राज्य के चार नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। 7 नए एक्सप्रेस-वे, 3,600 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का आधुनिकीकरण, अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड ट्रेन सेवा का विस्तार भी शामिल है।
कृषि और ग्रामीण विकास के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ के तहत हर किसान को सालाना 9,000 की राशि दी जाएगी। एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा और पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, दलहन और मक्का जैसी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी जाएगी। मत्स्य और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए ‘मत्स्य मिशन’ और ‘बिहार दुग्ध मिशन’ की शुरुआत की जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्र में एनडीए ने ‘विकसित बिहार औद्योगिक मिशन’ के तहत 1 लाख करोड़ का निवेश कर 10 नए औद्योगिक पार्क और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। मिथिला मेगा टेक्सटाइल एंड डिजाइनर पार्क और अंग मेगा सिल्क पार्क की स्थापना कर बिहार को दक्षिण एशिया का टेक्सटाइल हब बनाया जाएगा। राज्य को ‘न्यू-ऐज इकोनॉमी’ का केंद्र बनाने के लिए 50 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित करने की योजना है।
स्वास्थ्य और खेल क्षेत्र में भी बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे। ‘बिहार स्पोर्ट्स सिटी’ में प्रत्येक प्रमंडल के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना की जाएगी। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को प्रति माह 2,000 की सहायता और विशेष एजुकेशन फंड की सुविधा दी जाएगी। महिला और सीमांत वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण केंद्र और ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी। शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय’ का गठन किया जाएगा।
जल प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण और ग्रामीण विकास के लिए ‘फ्लड रेजिलिएंस बोर्ड’ और ‘फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल’ के तहत नदियों और तालाबों का कायाकल्प किया जाएगा। संकल्प पत्र में बिहार के हर वर्ग, युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को साधने वाले कार्यक्रमों का समावेश है। 1 करोड़ नौकरियों से लेकर 1 करोड़ ‘लखपति दीदी’ तक के वादे एनडीए के चुनावी एजेंडा को विशेष रूप से मजबूत बनाते हैं।
इस संकल्प पत्र से स्पष्ट है कि एनडीए बिहार को एक आधुनिक, औद्योगिक, तकनीकी और सांस्कृतिक दृष्टि से विकसित राज्य बनाने के साथ-साथ सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह बिहार के अगले पांच वर्षों के लिए व्यापक विकास और समावेशी योजनाओं का मार्गदर्शन प्रस्तुत करता है।