Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 19 Apr 2025 02:44:50 PM IST
भूकम्प के झटके - फ़ोटो GOOGLE
EARTHQUAKE: दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गये। अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता के भूकंप का असर दोनों जगहों पर देखने को मिला। इस दहशत में लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गये। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिन लोगों ने धरती को हिलता हुआ महसूस किया वो उस पल को याद करके सहम जा रहे हैं.
दरअसल शनिवार, दोपहर 12:17 बजे अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। इस भूकंप का असर अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में केंद्रित था और यह भूकंप जमीन की सतह से करीब 86 किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का प्रभाव भारत के जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र तक महसूस किया गया।
उत्तर भारत में दिखा असर, लोग दहशत में बाहर भागे
भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी महसूस किए गए। जैसे ही लोगों को कंपन महसूस हुआ, वे डर के मारे अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए। श्रीनगर में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वह ऑफिस में काम कर रहा था, तभी उसकी कुर्सी अचानक हिलने लगी। भूकंप के झटके इतने स्पष्ट थे कि कई इलाकों में लोगों ने तुरंत इमारतें खाली कर दीं।
कितना खतरनाक था यह भूकंप?
भूकंप का केंद्र जिस क्षेत्र में था, वह भूकंप के लिहाज से एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में भूकंप आना आम बात है, लेकिन इसका प्रभाव जब पड़ोसी देशों तक पहुंचता है, तो चिंता की बात बन जाती है। राहत की बात यह है कि इस भूकंप से अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
हाल ही में अन्य भूकंप भी डरा चुके हैं
भूकंप की यह घटना ऐसे समय में आई है जब हाल ही में भारत और पड़ोसी देशों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 28 मार्च 2025 को म्यांमार में सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। यह भूकंप पिछले 200 वर्षों में इस क्षेत्र का सबसे शक्तिशाली भूकंप रहा। इसकी वजह से म्यांमार में 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 4,500 से अधिक घायल हुए। इसके झटके भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन सहित पांच देशों में महसूस किए गए थे।
16 फरवरी 2025 को भी दिल्ली-NCR में सुबह 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.0 रही। ढाई घंटे बाद बिहार के सिवान में भी इसी तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इस बार भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और गहराई केवल 5 किलोमीटर थी। इन झटकों के कारण भी लोग डरे हुए थे, लेकिन तब भी किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी।
सावधानी और जागरूकता जरूरी
भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं कब और कैसे आएंगी, इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और आपातकालीन परिस्थितियों में कैसे व्यवहार करना है, इसकी जानकारी रखें। खासकर ऐसे क्षेत्रों में जो भूकंप संभावित जोन में आते हैं, वहां की इमारतों और बुनियादी ढांचे को भूकंपरोधी बनाना समय की आवश्यकता है।