ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात

Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए..

Air Marshal AK Bharti: ऑपरेशन सिंदूर भारत की पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई साहसी हवाई कार्रवाई है, जिसका नेतृत्व भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने किया, जो आज प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. जानिए... पूरी खबर?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 May 2025 07:38:17 PM IST

Air Marshal AK Bharti

एयर मार्शल एके भारती - फ़ोटो GOOGLE

Air Marshal AK Bharti: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लॉन्च किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने न सिर्फ पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सैन्य रणनीतिक कुशलता को भी उजागर किया है। इस अभियान के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर गहराई तक जाकर सामरिक संपत्तियों पर सटीक हमले किए।


इस ऑपरेशन के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती (एके भारती), डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल एसएस शर्मा और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद मौजूद रहे। एयर मार्शल एके भारती ने इस मौके पर रामचरितमानस की एक प्रसिद्ध चौपाई का उल्लेख करते हुए भारतीय सैन्य कार्रवाई की भावना को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा:


"विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होय न प्रीति॥ इसका अर्थ है कि जब नम्रता से कोई बात नहीं बनती, तो शक्ति का प्रदर्शन आवश्यक होता है। बिहार के पूर्णिया जिले के झुन्नी कलां गांव के निवासी एयर मार्शल एके भारती वर्तमान में वायुसेना में महानिदेशक वायु संचालन (DG Air Operations - DGAO) के पद पर तैनात हैं। उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता श्री जीवछलाल यादव, कोशी परियोजना के सेवानिवृत्त अकाउंटेंट हैं, और माता श्रीमती उर्मिला देवी पूर्णिया के श्रीनगर हाता क्षेत्र की रहने वाली हैं।


भारती की प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया (झारखंड) में हुई। इसके बाद वे नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए), पुणे गए और फिर वायुसेना में जून 1987 में फाइटर स्ट्रीम में कमीशन हुए। अपने करियर के दौरान एयर मार्शल भारती ने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्हें 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया, जो किसी सैन्य अधिकारी को मिलने वाला सर्वोच्च ट्रेनिंग सम्मान होता है। उन्होंने वेलिंगटन में प्रतिष्ठित स्टाफ कॉलेज और नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) से उच्च सैन्य शिक्षा प्राप्त की है।


वे एक फ्रंटलाइन फाइटर बेस की कमान संभाल चुके हैं और प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमांड में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर (SASO) के रूप में कार्य कर चुके हैं। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजनों के पर्यवेक्षण में भी उनकी भूमिका अहम रही है। 'ऑपरेशन सिंदूर' में एयर मार्शल एके भारती ने भारत के हवाई अभियानों की योजना, समन्वय और क्रियान्वयन में केंद्रीय भूमिका निभाई। इस अभियान में भारतीय वायुसेना ने सीमापार कई उच्च-महत्व के ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इस सटीक और योजनाबद्ध हमले ने पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को भारी क्षति पहुंचाई और उसकी रणनीतिक स्थिति को हिला दिया।


भारती द्वारा तैयार की गई रणनीति इतनी प्रभावी रही कि पाकिस्तान को जल्द ही युद्धविराम की गुहार लगानी पड़ी। इस अभियान ने भारत की सैन्य कूटनीति को न केवल मजबूती दी, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत अब किसी भी प्रकार की आतंकी कार्रवाई को सहन नहीं करेगा। सूत्रों के अनुसार, एयर मार्शल एके भारती अब वायुसेना के भविष्य के रणनीतिक अभियानों के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार कर रहे हैं, जिनमें साइबर वॉरफेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक युद्ध उपकरणों का एकीकरण शामिल है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता में एयर मार्शल एके भारती की सूझबूझ, रणनीतिक कौशल और नेतृत्व की अहम भूमिका रही है। बिहार के एक छोटे से गांव से उठकर भारत के सैन्य नेतृत्व में शीर्ष पर पहुंचना उनके संकल्प और प्रतिभा का परिचायक है।