ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Parenting Tips: बच्चों को चाहते हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाना? पढ़ाई के साथ-साथ उनसे करवाएं ये 4 काम

Parenting Tips: ये काम न केवल बच्चों की बुद्धि को तेज करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं वो चार जरूरी काम, जो बच्चों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में मदद करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Mar 2025 07:32:02 AM IST

Parenting Tips: बच्चों को चाहते हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाना? पढ़ाई के साथ-साथ उनसे करवाएं ये 4 काम

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Meta

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्मार्ट और इंटेलिजेंट बने, लेकिन इसके लिए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना काफी नहीं है। पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसी आदतें और गतिविधियां हैं, जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। ये काम न केवल बच्चों की बुद्धि को तेज करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं वो चार जरूरी काम, जो बच्चों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में मदद करेंगे।


बच्चों की बातें सुनें

कई माता-पिता अपने बच्चों की बातों को अनसुना कर देते हैं, जो उनके आत्मविश्वास को कम करता है। इससे उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स प्रभावित होती हैं और वे अपनी बात कहने में हिचकने लगते हैं। 2023 की एक स्टडी में पाया गया कि जिन बच्चों के माता-पिता उनकी बातें सुनते हैं, उनकी बोलने की क्षमता 40% बेहतर होती है। बच्चों की बातों को ध्यान से सुनें, उनसे सवाल करें और उनकी राय का सम्मान करें। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त करना सीखेंगे।


खेलकूद और एक्सरसाइज को प्रोत्साहित करें

खेलकूद और एक्सरसाइज बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। रोजाना 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि, जैसे दौड़ना, साइकिल चलाना या फुटबॉल खेलना, दिमाग को तेज करती है। 2024 में एक रिसर्च में सामने आया कि जो बच्चे नियमित रूप से खेलते हैं, उनकी एकाग्रता और मेमोरी 35% तक बेहतर होती है। खेलकूद से तनाव भी कम होता है और बच्चे स्कूल में बेहतर परफॉर्म करते हैं।


कला में रुचि जगाएं

संगीत, नृत्य, चित्रकला या किसी भी तरह की कला बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाती है। उन्हें इन गतिविधियों से परिचित कराएं और उनकी रुचि के अनुसार प्रोत्साहित करें। 2023 की एक स्टडी के अनुसार, कला में रुचि रखने वाले बच्चों की सीखने की क्षमता 25% ज्यादा होती है। कला से बच्चों का फोकस बढ़ता है, वे नई चीजें सीखते हैं और उनकी हॉबी डेवलप होती है, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।


छोटे-छोटे काम खुद करने दें

कई माता-पिता बच्चों के स्कूल बैग पैक करने, जूते बांधने या कमरा साफ करने जैसे काम खुद कर लेते हैं। लेकिन इन छोटे-छोटे कामों को बच्चों को करने देना चाहिए। इससे उनमें आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है। 2024 में एक सर्वे में पाया गया कि जो बच्चे अपने काम खुद करते हैं, वे 30% ज्यादा जिम्मेदार और आत्मविश्वास से भरे होते हैं। आत्मनिर्भरता बच्चों को भविष्य में स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए तैयार करती है।


बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी कदम

पढ़ाई के साथ-साथ ये चार काम बच्चों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में मदद करेंगे। ये न केवल उनकी बुद्धि को तेज करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व को भी निखारते हैं। अगर आप इन आदतों को बच्चों में समय रहते विकसित नहीं करते, तो वे आत्मविश्वास, रचनात्मकता और जिम्मेदारी जैसे गुणों में पीछे रह सकते हैं। आज से ही इन टिप्स को अपनाएं और अपने बच्चे को एक बेहतर भविष्य दें।