118 कैडेट्स हुए पास आउट : गया में पासिंग आउट परेड का आयोजन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Jun 2024 04:42:05 PM IST

118 कैडेट्स हुए पास आउट : गया में पासिंग आउट परेड का आयोजन

- फ़ोटो

GAYA : बोधगया के पहाड़पुर गांव स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) के प्रांगण में शनिवार को 25वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी शामिल हुए। उन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान कुल 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए।


इस कार्यक्रम में कैडेट्स की फैमिली के अलावा कई सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान पिपिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। जहां जवानों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाईयां दी। वहीं अभिभावकों ने कैडेट्स के कंधे पर बैच लगाकर खुशियां मनाई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आज बड़ा ही गौरव का दिन है। कुल 118 जेंटलमैन कैडेट्स सैन्य अधिकारी बने हैं। अब ये देश के विभिन्न सैन्य संस्थानों में जाकर अपनी सेवाएं देंगे।


 उन्होंने जेंटलमैन कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि आप पर देश को नाज है। आप सैन्य संस्थाओं को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, ऐसी हमारी कामना है। उन्होंने आगे कहा कि आपका जीवन अनुशासित होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि देश की सेवा के लिए आप हमेशा तैयार रहेंगे। देश की गरिमा और एकता को बनाए रखने का आप काम करेंगे। इस मौके पर कैडेट्स की फैमिली भी मौजूद थी, जो काफी खुश थे। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।