1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Feb 2021 12:24:14 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: करीब एक महीने से लापता BJP नेता दीपक कुमार को पुलिस ने दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को ससुराल जाने के दौरान वे अचानक लापता हो गए थे। जिनकी परिजनों ने काफी खोजबीन भी की लेकिन पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने अंगार घाट थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया।
बताया जाता है कि दीपक कुमार बीजेपी के दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के नेता है जो अंगार घाट के चैता गांव के रहने वाले हैं। दीपक की बरामदगी की खबर से परिजनों के साथ-साथ इलाके के लोगों में भी खुशी का माहौल है।