19 साल की युवती की हत्या, कलयुगी बाप-चाचा और भाई ने दिया घटना को अंजाम

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 25 Oct 2022 01:48:10 PM IST

19 साल की युवती की हत्या, कलयुगी बाप-चाचा और भाई ने दिया घटना को अंजाम

- फ़ोटो

SHEOHAR: बिहार के शिवहर जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां एक 19 साल की युवती की हत्या उसके पिता, चाचा और भाई ने कर दी। इन तीनों को आरोपी बनाया गया है। पूछताछ के क्रम में तीनों ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।


बता दें कि दिवाली से पहले 21 अक्टूबर को युवती की लाश नयागांव लच्छू टोला स्थित एक तालाब के पास से बरामद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तब जो कुछ सामने आया उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पिता, चाचा और भाई को दबोचा। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। 


पूछताछ के दौरान तीनों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने कलयुगी पिता वीरेंद्र पंडित, चाचा चंद्र भूषण पंडित और भाई को जेल भेज दिया है। इस घटना में बाप, चाचा और भाई का नाम सामने आने से इलाके के लोग भी हैरान है। हालांकि अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता भी जल्द लगा लिया जाएगा।