1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Mon, 17 Jan 2022 03:17:17 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग जगहों से दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियो में मदनपुर थाना के कोईलवां निवासी रामजी भुईयां और गोह थाना के अंकुरी निवासी फुलेंद्र साव शामिल है। दोनों पर मदनपुर एवं गोह थाना में कई मामले दर्ज हैं।
रामजी भुईयां वर्ष 2014 में मदनपुर थाना और सीआरपीएफ कैम्प पर हुए हमला समेत आधा दर्जन नक्सली कांडों में वांछित था जबकि फुलेंद्र पर सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार से लेवी मांगने, हत्या तथा खुदवां और हसपुरा थाना क्षेत्र में लेवी वसूली के लिए पर्चे फेंकने का आरोप है। उस पर गोह, हसपुरा एवं खुदवां थाने में मामले दर्ज है। दोनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी और आखिरकार पुलिस को इसमें सफलता मिल ही गयी।