मुजफ्फरपुर में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 28 Aug 2019 07:17:16 PM IST

मुजफ्फरपुर में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. मोतीपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बथनाहा घाट के पास से दोनों का शव बरामद किया गया है. अपराधियों ने सिर और सीने में गोली मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटनास्थल से पर्स, जूते, चप्पल, कुदाल और कई खोखा बरामद किया है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में एक पूर्वी चम्पारण जिले के फेनहारा का रहने वाला था. वहीं दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दिनदहाड़े मर्डर की इस वारदात से लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. फिलहाल पुलिस डबल मर्डर के इस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट