ब्रेकिंग न्यूज़

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें

2025 तक CM रहेंगे नीतीश कुमार, बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं: श्रवण कुमार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Jan 2024 03:08:45 PM IST

2025 तक CM रहेंगे नीतीश कुमार, बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं: श्रवण कुमार

- फ़ोटो

JAMUI: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि 2025 तक नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे। बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि मैंने कोई ट्वीट नहीं देखा। 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जमुई पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब ठंडा है तो गर्मी आना चाहिए गर्मी है तो लोगों को ठंड का एहसास होना चाहिए।


मीडिया ने पूछा कि आप नीतीश कुमार के करीब माने जाते हैं, क्या कुछ चल रहा है उनके दिमाग में, इन सवालों पर उन्होंने कहा कि हम तो जमुई में हैं, पटना में क्या हो रहा है हमे क्या मालूम। जब हम पटना जाएंगे तो पता चलेगा। नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान पर कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को लेकर उनका संदर्भ था। जब तक कर्पूरी ठाकुर जिंदा रहे तब तक अपने परिवार को कभी राजनीति में आने नहीं दिया और रामनाथ ठाकुर को भी उन्होंने सटने नहीं दिया। अब इसका तरह-तरह से विश्लेषण किया जा रहा है, कयास लगाया जा रहा है, विद्वान और बुद्धिमान लोग इसका तरह-तरह से अंदाजा लगाते रहते है। 


रोहिणी आचार्य के तीन ट्वीट पर उन्होंने कहा कि हमने कोई ट्वीट नहीं देखा है, अगर देखे होते तो जरूर जवाब देते। एनडीए में मुख्यमंत्री के जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है, जानकारी रहती तो जरूर शेयर करते। नीतीश और तेजस्वी में बढ़ती दूरियां पर उन्होंने कहा कि हम लोग तो देखते हैं कि बातचीत होती है, कल कैबिनेट में भी दोनों मिले थे। कल हमने देखा कि दोनों के बीच बातचीत भी हो रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा मुद्दा रहता है, प्रश्न रहता है, जो गोपनीय होते हैं जिसका ब्रीफिंग नहीं होती है।


जेडीयू आरजेडी बीजेपी के हाई लेवल मीटिंग पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच कोई बैठक नहीं हुई हम लोगों को नहीं बुलाया गया, अगर कोई हाई लेवल मीटिंग होती तो हम लोगों को भी दावत मिलता, हम लोग को भी बुलाया जाता है, हम तो कैबिनेट के बाद नालंदा आ गए थे नालंदा से जमुई। प्रशांत किशोर का यह बयान कि अगर नीतीश कुमार राजद और महागठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ती है तो उन्हें पांच सीट भी नहीं आएगा, इस पर उन्होंने कहा कि लोग बहुत बड़ी-बड़ी लंबी बातचीत करते रहते हैं वह खुद लड़कर देख लें, तब उनको पता चलेगा कि उनको कितना सीट मिलता है, अखबार और टेलीविजन पर एक तरफ बातचीत चलते रहता है। अभी लोग सभी सीट जीत जाएंगे देश में यह संभव है क्या, हर चीज का अलग-अलग मापदंड है, हिसाब किताब है। 


आज कुछ ना कुछ होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए, हम कुछ नहीं जानते हैं ,अगर जानते तो जरूर शेयर करते, महागठबंधन अभी तक साथ है जब तक हम लोग हैं। गठबंधन 2025, 2030 से भी आगे जा सकता है। नीतीश कुमार 2025 तक सीएम है, बिहार में वैकेंसी कहां है। कोई महिला सीएम बनने की बात पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप लोग ही किसी महिला की खोजबीन कीजिए। बिहार में सियासी संकट होने पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक सरगर्मी अखबार और टेलीविजन के माध्यम से कुछ ना कुछ हलचल पैदा करता रहता है। लेकिन उसमें बहुत सारी सच्चाई नहीं रहती है। सीएम आवास पर चहलकदमी पर कहा कि मंत्री रहेंगे तो मिलने जाएंगे ही।