ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

4 महीने से फरार राजस्व कर्मचारी को जमुई पुलिस ने लखीसराय से पकड़ा, हो सकता है बड़ा खुलासा

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 04 Jan 2024 09:05:31 PM IST

4 महीने से फरार राजस्व कर्मचारी को जमुई पुलिस ने लखीसराय से पकड़ा, हो सकता है बड़ा खुलासा

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई जिला मुख्यालय में फर्जी राजस्व कार्यालय चला रहे एक फर्जी राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के चार महीने बाद पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपित राजस्व कर्मचारी सिया शरण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र से गुरुवार को सियाशरण यादव को गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद दिखने लगी है।


गौरतलब है कि बीते 1 सितंबर को जमुई जिला मुख्यालय के बाईपास रोड स्थित एक किराए के लॉज में फर्जी तरीके से चलाए जा रहे अंचल कार्यालय में छापेमारी कर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने एक फर्जी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. बीते 1 सितंबर 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने जिला मुख्यालय के बायपास रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के पास जंगी सिंह लॉज में छापेमारी कर अशोक यादव को गिरफ्तार किया था. 


इस मामले में छापेमारी दल ने मौके से राजस्व कर्मचारी का डिजिटल सिग्नेचर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, 36 लगान रसीद, 20 हजार रुपए नकद, चौड़ीहा, अगहरा तथा दौलतपुर पंचायत के गैरमजरुआ जमीन से संबंधित पंजी, राजस्व कर्मचारी के समक्ष दाखिल आपत्ति संबंधी पंजी, रजिस्टर टू की मूल प्रति, अंचल कार्यालय जमुई का डॉकेट तथा अवैध वसूली संबंधित दो डायरी बरामद किया था।


मामले में एएसडीएम मनोज कुमार सिंह के बयान के आधार पर सदर थाना में अशोक यादव और संबंधित राजस्व कर्मचारी सियाशरण यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इसकी जांच कर रही थी. जिनके करीब 4 महीने बाद पुलिस ने लखीसराय जिले के चांदन थाना क्षेत्र के रेबटा गांव से गुरुवार को सिया शरण यादव को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि इस पूरे मामले में बरामद डायरी से कई लोगों के नाम भी सामने आए थे तथा पुलिस 14 लोगों के खिलाफ जांच कर रही थी. सियाशरण यादव की गिरफ्तारी के बाद उन सभी लोगों पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है.


हालांकि अभी इस मामले में पुलिस बहुत कुछ बताने से बच रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि फर्जी रूप से अंचल कार्यालय का संचालन करने के मामले में जमुई सदर थाना कांड संख्या 541/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें सिया शरण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है और जिन भी लोगों का नाम इसमें सामने आएगा और उनके विरुद्ध साक्ष्य मिलेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसमें अंचलाधिकारी सहित कई अन्य लोगों का नाम भी सामने आया था.


सियाशरण यादव की गिरफ्तारी के बाद शहर में एक बार फिर से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अब और भी कई बड़े लोगों का नाम इसमें सामने आएगा. बताते चलें कि सिया शरण यादव के द्वारा अनुचित तरीके से लोगों को लाभ पहुंचाने तथा अपने किसी खास व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से अंचल कार्यालय का संचालन करवाने का भी आरोप है. पुलिस गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी से पूछताछ कर रही है.