1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 01 Aug 2019 09:31:04 PM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चीनी मिल के सहायक प्रबंधक को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार असिस्टेंट मैनेजर के ऊपर 52 लाख रुपये गबन करने का गंभीर आरोप है. चीनी मिल में लाखों रुपयों की हेरा फेरी कर फरार चल रहे इस आरोपी असिस्टेंट मैनेजर की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. एक मोटी रकम की हेरा फेरी कर पुलिस के साथ यह आंख मिचौली का खेल खेल रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ वारंट जारी कर इसकी तलाश शुरू कर दी थी लेकिन अब तक यह पुलिस से बचते फिर रहा था. जब पुलिस को अचानक सूचना मिली. पुलिस ने इस बाबत फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी असिस्टेंट मैनेजर को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.