ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

57 की उम्र में दूसरी शादी करने वाले आशीष विद्यार्थी को अब सुनने पड़ रहे ताने, बुड्ढा खूसट तक कह रहे लोग, एक्टर ने पूछा- क्या आप कभी बुड्ढे नहीं होंगे?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jun 2023 04:18:39 PM IST

57 की उम्र में दूसरी शादी करने वाले आशीष विद्यार्थी को अब सुनने पड़ रहे ताने, बुड्ढा खूसट तक कह रहे लोग, एक्टर ने पूछा- क्या आप कभी बुड्ढे नहीं होंगे?

- फ़ोटो

DESK: बॉलीवुड फिल्म एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। जब से उन्होंने फैशन डिजाइनर रुपाली बरुआ से शादी की तब से लोग ताने मार रहे हैं। इस उम्र में शादी किये जाने पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। लोग उन्हें बुड्ढा खूसट तक कह रहे हैं। ऐसे लोगों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या वे कभी बुड्ढे नहीं होंगे। जिनकी उम्र ज्यादा हो गयी है क्या उन्हें जिन्दगी में खुश रहने का अधिकार नहीं है। जो लोग मुझ पर कमेंट्स कर रहे हैं वो भी एक दिन इस अवस्था में आएंगे। 


उन्होंने कहा कि जो पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करता है सरकार को टैक्स देता है यदि वो कानूनी तौर पर शादी किया हो तो इसमें लोगों को दिक्कत क्या है। जिस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं उनकी सोच कितनी गंदी है। इससे बहुत हैरानी होती है। जबकि हकीकत है कि उन्होंने पूरा जीवन बिना किसी कंट्रोवर्सी के गुजारी है। अपनी खुशी के लिए हमने जो फैसला लिया उस पर लोग सवाल उठा रहे हैं। जो बिल्कुल गलत बात है। उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी पत्नी रुपाली ने 5 साल पहले अपने पति को खो दिया था। तब उसने दोबारा शादी के बारे में सोचा तक नहीं था। लेकिन जब हमारी मुलाकात हुई तब हम दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। 


50 साल की रुपाली है और मेरी उम्र 57 साल है। हम दोनों ने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया तो इसमें लोगों को क्या दिक्कत हैं। क्या हमें खुश रहने का अधिकार नहीं है। बता दें कि आशीष ज्यादात्तर फिल्मों में विलेन का रोल निभाते हैं। ऐसा कोई नहीं होगा जिन्होंने इनकी फिल्में नहीं देखी होगी।57 साल की उम्र में आशीष का दिल 50 साल की रुपाली बरुआ पर आ गया था। रुपाली की खुबशुरती पर वे फिदा हो गये थे। रुपाली भी आशीष को अपने दिल दे बैठी थी। जिसके बाद दोनों ने कुछ दिन पहले ही सात फेरे लिये। आशीष ने रुपाली को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकारा। दोनों की शादी की तस्वीरे भी सामने आई थी। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 


गुवाहाटी की रहने वाली रुपाली बरुआ असमिया फैशन उद्यमी हैं। कोलकाता में उनका एक फैशन स्टोर भी है।रुपाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। कई रील्स और वीडियोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर रखा है। जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज किया फिर फैमिली और फ्रैंड्स के साथ डिनर पार्टी की।आशीष ने बताया कि उनकी पहली पत्नी पीलू और उन्होंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। इस संबंध में उन्होंने अपने बेटे अर्थ और परिवारवालों से भी सलाह ली थी। 


जिसके बाद आशीष ने कहा कि हमने तय किया था कि हम शालीनता पूर्वक तलाक लेंगे। जिसके बाद हम अलग हो गये। अलग होने के बाद दूसरी शादी रुपाली से कर ली।आशीष विद्यार्थी ने शादी के बाद कहा था कि इस उम्र में शादी करना एक असाधारण अहसास है। उम्र मायने नहीं रखती। आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कहते दिखे थे कि ''मैंने कायनात से एक साथी की मांग की थी और मैं किसी से मिला. उनसे बात करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके साथ अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहता हूं. उनका नाम है रुपाली बरुआ.''


उन्होंने बताया था कि 'बातचीत के दौरान हमें एक-दूसरे के बारे में कुछ दिलचस्प पता चला और फिर हमने सोचा कि हम बतौर पति-पत्नी एक साथ चल सकते हैं. इसलिए रुपाली और मैंने शादी कर ली. वो 50 की है और मैं 57 का हूं. 60 का नहीं, लेकिन उम्र मायने नहीं रखती है मेरे दोस्त. हम में से हर एक खुश रह सकता है. हमारी उम्र चाहे जो भी हो, है ना? आइए इस बात का सम्मान करें कि लोग अपनी लाइफ जीवन कैसे जी रहे हैं.'