वफादार कुत्ते ने जान देकर की मालिक की रक्षा, जहरीले सांप की ली जान

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 02 Aug 2019 02:16:45 PM IST

वफादार कुत्ते ने जान देकर की मालिक की रक्षा, जहरीले सांप की ली जान

- फ़ोटो

SIWAN : कुत्ते को सबसे सबसे वफादार जानवर कहा जाता है. कहा जाता है कि कुत्ते नमक का कर्ज वफादारी से निभाते हैं. कुत्ते की वफादारी का मिशाल एक बारे फिर से देखने को मिला है. ताजा मामला सीवान का है. जहां कुत्ते ने एक जहरीले सांप की जान लेकर अपने मालिक की रक्षा की है. हालांकि इस पूरी घटना में उसकी भी मौत हो गई. पूरी घटना जिले के महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया निजामत की है. जहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते-निभाते जान तक गंवा दी. साथ ही अपने दुश्मन सांप की भी जान ले ली. बताया जा रहा है कि कपिया निजामत के रहने वाले मुकेश पांडेय खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो रहे थे. तभी एक विषैला सर्प कहीं से दरवाजे के समीप आ धमका और मकान के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. अपनी जान देकर अपने मालिक को मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए इस कुत्ते की काफी प्रशंसा की जा रही है. मालिक की सुरक्षा में दरवाजे पर मौजूद पालतू वफादार कुत्ते ने अपनी वफादारी दिखाते हुए सर्प से युद्ध कर बैठा और तब तक लड़ा जब तक दोनों ने अपनी जान तक न गंवा दी. इस घटना से साबित हो रहा है कि सच में आज एक पालतू जानवर ने नमक के बदले अपना खून देकर अपना कर्तव्य निभाया है. सीवान से चंदन की रिपोर्ट