नवादा में डायन बताकर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या, कई दिनों से किया जा रहा था प्रताड़ित

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 23 Jul 2019 02:10:40 PM IST

नवादा में डायन बताकर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या, कई दिनों से किया जा रहा था प्रताड़ित

- फ़ोटो

NAWADA : सूबे में बढ़ता अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है नवादा जिले से जहां एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के गोविंदपुर थाना की है. जहां डायन बताकर इ महिला की हत्या कर दी गई है. मृतक महिला के बेटे का कहना है कि कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में जबरन घुसकर दरवाजा बंद कर उसकी मां की पिटाई की गई थी. जिसके बाद वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ी थी. उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया है. मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ गई है. बताया जा रहा है कि करीब 20 सालों से महिला को डायन बताकर परेशान किया जा रहा था. एसआई राम नारायण महतो ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर घटना की छानबीन की जा रही है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट