Sudhakar Singh exposed corruption in the Bihar: क्या बिहार सरकार कर रही है 10000 करोड़ की लूट? RJD सांसद ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए किया सनसनीखेज खुलासा! India Pakistan: शहबाज शरीफ ने खोली खुद की पोल, माना भारत की मिसाइलों ने कर दी थी पैंट गीली, बंकर में जा छिपा था उनका कायर जनरल Sukanya Samriddhi Yojana: 833 रुपये में बेटी के सपनों को पंख दें... जानिए Sukanya Samriddhi Yojana कैसे बना सकती है आपके परिवारों का भविष्य? Bihar News: 470 करोड़ खर्च यहाँ बनाया जाएगा रेलवे का विशेष पुल, अब ट्रेन के ऊपर से फर्राटे मारेगी दूसरी ट्रेन Crime News: शिक्षिकाओं की पिटाई से मासूम की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बर्बरता का खुलासा Shocking love story: 60 साल का वकील डॉक्टर की पत्नी को लेकर हुआ फरार , बोला- बचपन का प्यार है! India Pakistan: खौफ में जी रही पाकिस्तानी सेना, आर्मी हेडक्वार्टर को अब रावलपिंडी से हटाने की तैयारी 1st Bihar का फिर बजा डंका...ठेकेदार से मिलकर करोड़ों के भ्रष्टाचार में RCD के 'अधीक्षण-कार्यपालक अभियंता' सस्पेंड, हमने 25 दिसंबर को ही बड़े खेल का किया था खुलासा Bihar News: लापरवाही या मनमानी? करोड़ों की लागत से बनी सदर अस्पताल बिल्डिंग हो रही बर्बाद, विभाग बिल्कुल मौन Patna Pink Bus: महिलाओं के लिए पटना में शुरू हुई VIP बस सेवा! इतना सस्ता किराया कि यकीन नहीं होगा!
1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Nov 2021 06:22:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में अगर आपने किसी मैरेज या बैंक्वेट हॉल में शादी-ब्याह से लेकर कोई दूसरा पारिवारिक कार्यक्रम किया तो सरकार आपके निजी कार्यक्रम की हर गतिविधि को कैमरे में कैद करायेगी। थाने की पुलिस ही नहीं बल्कि SDO और DSP भी आपके निजी कार्यक्रम में आकर चेक करेंगे। शराबबंदी के नाम पर नीतीश सरकार ने अब ये नया फरमान जारी किया है। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने आज सरकार की ओर ये आदेश जारी किया। इस आदेश का पालन करने में जो पुलिस अधिकारी चूकेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मैरेज-बैक्वेट हॉल में लगेगा CCTV कैमरा
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने आज शराबबंदी के लिए समीक्षा बैठक की। उसके बाद सरकार की ओर से आदेश जारी किया। पटना ही नहीं बल्कि इस प्रमंडल के तहत आने वाले सभी बैंक्वेट हॉल या मैरेज हॉल को अपने कैंपस में चारो ओर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। उन्हें पर्याप्त कैमरे लगाने होंगे जिससे शादी-ब्याह या दूसरे पारिवारिक कार्यक्रमों के हर हरकत की निगरानी हो सके। ऐसा इसलिए क्योंकि जरूरत पड़ने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल सके।
SDO-DSP करेंगे निगरानी
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है कि सभी SDO और DSP यानि एसडीपीओ अपने क्षेत्र के होटलों से लेकर बैंक्वेट हॉल पर खास नजर रखेंगे। वे लगातार जांच पड़ताल करते रहेंगे ताकि शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। प्रमंडलीय आयुक्त ने थानों की पुलिस को तो कहा है कि वे होटल से लेकर बैंक्वेट हॉल पर कड़ी नजर रखें। सरकारी आदेश का मतलब यही है कि अब आपके किसी निजी-पारिवारिक कार्यक्रम में पुलिस जब चाहे तब आय़ेगी। कैमरे में आपकी हर हरकत कैद तो होगी ही नहीं।
होटल-बैक्वेंट हॉल बुकिंग से पहले घोषणा पत्र देना होगा
प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि होटल या बैंक्वेट हॉल बुक करने से पहले ग्राहक को घोषणा पत्र देना होगा. बगैर घोषणा पत्र दिये आपकी बुकिंग नहीं हो पायेगी. होटल या बैंक्वेट हॉल के मालिक अपने कर्मचारियों पर नजर रखेंगे. बैंक्वेट हॉल मालिक को शादी-ब्याह के आयोजकों से लगातार संपर्क में रहना होगा और ये पूरी तरह से सुनिश्चित करना होगा कि कोई वहां शराब नहीं पी रहा है.
होटल में टंगा रहेगा टॉल फ्री नंबर
अब पटना के हर होटल में एक जगह नहीं बल्कि कई जगहों पर टॉल फ्री नंबर लिखा जायेगा. सरकार ने ये टॉल फ्री नंबर शराब रोकने के लिए जारी किया है. होटलों में लिखा होगा कि अगर आप किसी को शराब पीते देखें तो तत्काल टॉल फ्री नंबर पर खबर करें. आपका नाम पता गुप्त रखा जायेगा और इनाम भी मिलेगा।
गली-मोहल्लों और घरों में होगी औचक रेड
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है कि अब गली मोहल्लों से लेकर लोगों के घरों औचक रेड होगी। ताकि शराब की बिक्री और पीने पर रोक लग सके. आय़ुक्त ने पटना के डीएम और एसएसपी को तत्काल इसे अमल में लाने को कहा है. पटना के सभी प्रमुख स्थानों पर सरकारी टॉल फ्री नंबर भी लगाने को कहा गया है ताकि लोग शराब से संबंधित जानकारी दे सकें।