ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

आरा में युवक की संदिग्ध मौत,परिजनों ने कहा- शराब पीने से गई जान

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 20 Jul 2023 04:20:19 PM IST

आरा में युवक की संदिग्ध मौत,परिजनों ने कहा- शराब पीने से गई जान

- फ़ोटो

ARRAH: आरा में एक ओर जहां डिप्टी सीएम और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव नए मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे हैं वही अस्पताल के उद्घाटन से ठीक पहले भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग युवक की मौत के पीछे का कारण अवैध जहरीली शराब पीना बता रहे हैं। घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी है। 


घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर दलित बस्ती की है जहां मृतक की लाश के पास से देसी शराब की पॉलिथीन और पानी का बोतल बरामद किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल से अवैध महुआ शराब की भारी मात्रा में बरामद हुआ है। जिससे लोग यह आशंका जता रहे हैं कि युवक की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है। 


मृतक की पहचान बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी अन्तर्गत फरहदा गांव निवासी द्वारिका चौरसिया के 34 वर्षीय पुत्र टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया के रूप में हुई है। जो गांव में ही प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाता था। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि फरहदा गांव निवासी टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया आज सुबह अपने घर से आरा जाने के लिए निकला था।जहां कुछ ही देर के बाद स्थानीय गांव के लोगों ने नथमलपुर गांव के दलित बस्ती के पास टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया का शव संदिग्ध हालात में पड़ा देखा।.


जिसकी सूचना लोगों ने परिवारवालों को दी।जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि उनके शव के पास देशी शराब की पॉलिथीन और पानी की बोतल पड़ी थी। जिससे यह अंदेशा हो रहा है कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। क्योंकि मृतक पहले भी शराब पीने का आदी था और नथमलपुर दलित बस्ती में काफी लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री होती है। गांव वालों के लाख विरोध करने और वहां बिक्री नहीं करने का प्रयास भी किया गया लेकिन आजतक पुलिस प्रशासन द्वारा वहां बचने वाले शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की गयी। जिसकी वजह से आज युवक की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई।


मृतक का दूसरा भाई कमलेश चौरसिया ने बताया की गोविंद चौरसिया की मौत शराब पीने के कारण हुई है क्योंकी सुबह जब वह घर से निकले थे तो वो बिल्कुल स्वस्थ थे। इसी बीच अचानक उनकी मौत की सूचना हम लोगों को मिली।वही घटनास्थल पर पहुंचे बड़हरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के फरहदा गांव के एक युवक का शव नथमलपुर गांव के दलित बस्ती के पास संदेहास्पद स्थिति में मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुटी है।


इधर मीडिया कर्मियों ने जब थानाध्यक्ष से पूछा कि क्या युवक की मौत शराब पीने से हुई है? तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बहरहाल युवक की मौत को लेकर आस-पास के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। इसके साथ ही अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।