1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sat, 31 Oct 2020 12:11:27 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा जिले के सदर अस्पताल में आज काफी बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि एक वृद्ध आशा कार्यकर्ता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में काफी बवाल काटा. अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार ओहारी गांव की निवासी आशा कार्यकर्ता अहिल्या देवी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजन मृतका को घर लेकर चले गए.
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ऑक्सीजन सही से नहीं लगाने के कारण ही अहिल्या देवी की मौत हुई है. उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.