Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Mar 2021 05:41:08 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने और एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ विवादों को लेकर खूब चर्चे में हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपना एक वीडिओ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जहां उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाना चाहते है. उनके इस वीडियो के बाद कई लोगों ने खेसारी को खूब सपोर्ट किया था तो वही कुछ लोगों ने उनपर आरोप लगाया की वो सुशांत सिंह के नाम पर लोगों से सहानभूति ले रहे हैं. इन सब विवादों के बीच खेसारी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल खेसारी लाल यादव ने एक नई मूवी साइन कि है जिसमें उनके साथ चर्चित हीरोइन आम्रपाली दुबे नजर आएँगी.
वैसे 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी' हर किसी को याद होगी और अब इसी टाइटल के साथ खेसारी अपनी नई मूवी में नजर आयेंगे. बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्माता प्रदीप के शर्मा अपनी यह नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि वे जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने भोजपुरी की यूट्यूब सेंसेशन आम्रपाली दुबे को साइन कर लिया है.
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब खेसारी लाल यादव के अपोजिट आम्रपाली दुबे फूल लेंथ की फिल्म में नजर आएंगी. यानी दिनेशलाल निरहुआ को छोड़ आम्रपाली दुबे अब खेसारी लाल यादव के साथ नजर आने वाली हैं.
प्रदीप शर्मा ने अपनी फिल्म पर बात करते हुए बताया कि उनकी इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ही करेंगे, जो उनकी एक महत्वपूर्ण फिल्म लिट्टी चोखा भी कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग प्रयागराज, यूपी में होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है और इसी महीने 5 मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी.
गौरतलब है कि बाबा मोशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनकर तैयार बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने वाली सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' 9 अप्रैल को सिनेमा घरों में होगी, जिसके निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल हैं.
बात करें अगर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच विवादों कि तो दोनों के बीच अनबन इस कदर बढ़ चुकी है की पिछले दिनों फिल्म लिट्टी चोखा के पोस्टर लॉन्च से काजल ने खुद को दूर रखा और पोस्टर खेसारीलाल यादव के हाथों जारी हुआ. चर्चा है कि दोनों की अंतिम फिल्म 'सईयां अरब गईले ना' होने वाली है, जो इस होली पर रिलीज होगी. वही अगर रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के रिश्तों में खट्टास इसी फिल्म के शूट के दौरान आई थी.