SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Mar 2024 07:41:27 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। आयोग के तरफ से यह जानकारी दी गई है कि देश भर में 7 चरणों में चुनाव होंगे, जबकि 4 जून को मतगणना होगी। ऐसे में चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टी ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके बाद अब आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को बिहार की सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि, आरजेडी ने अभी अपने किसी भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में रोहिणी आचार्य के नाम की भी सिर्फ चर्चा तेज है।
दरअसल, रोहिणी आचार्य को सारण से चुनावी मैदान में उतारने के बारे में खुद राबड़ी देवी के मूंहबोले भाई कहे जाने वाले आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि - कार्यकर्ता की मांग है कि सिंगापुर में रह रही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी है।
राजद एमएलसी ने अपने पोस्ट में रोहिणी आचार्य के साथ तस्वीर साझा कर लिखा है कि - सारण प्रमंडल के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि रोहिणी आचार्या को सारण लोकसभा से राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी घोषित किया जाए। हालांकि, रोहिणी के सक्रिय राजनीति में आने की भनक बहुत पहले से ही लग गई थी। कुछ दिन पहले भी रोहिणी आचार्य को जन विश्वास महारैली के दौरान लालू यादव ने खुद मंच से इंट्रोड्यूस कराया था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने रोहिणी आचार्य का नाम लेकर उन्हें जीवन दान देने की बात भी कही थी।
मालूम हो कि, रोहिणी आचार्य की सक्रियता जब राजनीतिक रूप से बढ़ी तो वो सबसे पहले सारण में नजर आईं। यहां पर कुछ खास लोगों से मुलाकात कीं। जहां एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर सारण की जनता उन पर भरोसा करेंगी तो वो यहां से चुनाव लड़ सकती हैं। इस बयान के बाद अब ये तय माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने बेटी रोहिणी आचार्य को सारण की सीट दे दी है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार ये तय है कि रोहिणी आचार्य को सारण की सीट दे दी गई है। आरजेडी खेमे में लालू परिवार के सबसे करीबी माने जाने वाले सुनील सिंह ने भी इस बात का इशारा कर दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से रोहिणी आचार्य को सारण सीट देने की मांग की है।
आपको बताते चलें कि, जनवरी में नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए थे। उन्होंने ट्विटर पर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए लिखा, जो रोजगार को लाया है, हम उनको लाएंगे, फिर से तेजस्वी बिहार बनाएंगे।