ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

अब वैक्सीन पर राजनीति तेज: BJP का सवाल- लालू-राबड़ी ने कोरोना का टीका क्यों नहीं लिया?, RJD का जवाब- सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं

1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 May 2021 10:23:30 AM IST

अब वैक्सीन पर राजनीति तेज: BJP का सवाल- लालू-राबड़ी ने कोरोना का टीका क्यों नहीं लिया?, RJD का जवाब- सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं

- फ़ोटो

DESK: कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से बचाव को लेकर लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है। वैक्सीन को लेकर बिहार में राजनीति भी तेज हो गयी है। पूर्व डिप्टी सीएम व सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के कारण गावों में टीकाकरण धीमा है। वही सुशील मोदी ने यह सवाल भी किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई। आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने बीजेपी की सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है और न ही टेस्टिंग की सही व्यवस्था। 



BJP के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने यह सवाल पूछा कि क्या आरजेडी ग्रामीणों-गरीबों को टीकाकरण से दूर रख कर उनकी जिंदगी को खतरे में डालना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सरकार पर सवाल उठाने से पहले बताना चाहिए कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने अभी तक कोरोना का टीका क्यों नहीं लिया? RJD के कितने विधायकों ने वैक्सीन लगवाई? 



बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि "कोरोना की वैक्सीन को कोई भाजपा का टीका कह रहा था तो कोई प्रधानमंत्री को पहले वैक्सीन लगवाने की चुनौती दे रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक अतिविशिष्ट लोगों ने टीके लगवा कर जनता में विश्वास पैदा किया। सुशील मोदी ने कहा कि आपदा में  आपदा में राजनीति का अवसर खोजने वाले कांग्रेस-राजद जैसे विपक्षी दल भारतीय वैक्सीन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाने या इसका मजाक उड़ाने में लगे रहे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति तेज नहीं हो पायी। राजद-कांग्रेस की वजह से गांवों में टीकाकरण धीमा है" 



सुशील मोदी के सवालों का जवाब देते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि सुशील मोदी जी आप जरा यह बताएं कि अपने भाई को वैक्सीन लगवाया था या नहीं? या आप खुद वैक्सीन लगाएं हैं या नही? अपने भाई तक को नहीं बचा सके उससे किस तरह के बयान की उम्मीद की जा सकती है। लालू पुराण पढ़े बिना सुशील मोदी को नींद ही नहीं आती है। वे मनुवादी व्यवस्था के लोग हैं। लालू प्रसाद तो AIIMS में भर्ती रहे। सुशील मोदी वहां के डॉक्टर से पूछ लें कि उन्होंने वैक्सीन लगाया कि नहीं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने तो बहुत पहले ही वैक्सीन लगवा लिये लेकिन दिक्कत यह है कि सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है और न ही टेस्टिंग की सही व्यवस्था। फुलवारी शरीफ में हमने डेढ़ करोड़ रुपए से हॉस्पिटल बनवाया था लेकिन आज वह बंद पड़ा है।



वही RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया। लालू यादव ने कहा कि महामारी और विपदा की इस घड़ी में जनता के प्रति सरकार का रवैया, आचरण. व्यवहार और कर्म एकदम निम्न से निम्न स्तर का है। इस सरकार का दिल और दिमाग एकदम पत्थर का है। ऐसे में बिहार में वैक्सीन को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों वैक्सीन को लेकर एक दूसरे के घेरने में लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर आए दिन एक दूसरे पर बयानबाजी और हमला जारी है।