BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Apr 2020 03:11:32 PM IST
- फ़ोटो
DESK : गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. मौसम में बदलाव और तापमान में परिवर्तन महसूस किया जाने लगा है. कई शहरों में तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया जाने लगा है. कुछ ही दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जायेगा. सामान्य स्थिति में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है तो घरों और दफ्तरों में एयर कंडीशनर(AC) का इस्तेमाल होने लगता है. पर अभी देश को कोरोना वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है. ये एक संक्रामक बीमारी है. जो बड़ी आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है. ऐसे में सरकार ने तमाम तरह के दिशा-निर्देश जारी कर लोगों को सावधान और सचेत रहने को कहा है. पर लोगों के मन में इस बीमारी को ले कर कई तरह के सवाल है जिनका जवाब उन्हें नहीं मिल पा रहा. ऐसा ही एक सवाल है AC चलाने को लेकर.
कहा जा रहा है की घर में या कार की AC को चलाने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है? जब हमने इस बारे में जानकारी इकठ्ठा की तो कुछ बातों का पता चला. आइये जानते है क्या है इस की सच्चाई:-
क्या AC चलाने से फैलता है कोरोना?
हमे इस बारे में कई डॉक्टर के बात की सभी ने एक ही बात कही. सभी का कहना था की घर में लगे विंडो एसी या स्प्लिट एसी को चलने में कोई दिक्कत नहीं है. उन से कोरोना नहीं फैलता लेकिन सेंट्रल एसी से संक्रमण का खतरा फैल सकता है. इस के पीछे एक तर्क है.
दरअसल सेंट्रल एसी का उपयोग सार्वजनिक जगहों जैसे ऑफिस,मॉल,सुपरमार्केट,शोरूम में किया जाता है. सेंट्रल एसी एक यूनिट होता है जो पूरे एरिया को ठंडा रखता है. इन जगहों पर लोगों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में यदि कोई एक संक्रमित व्यक्ति अनजाने में वहां खांस दे या छीक दे तो कोरोना का वायरस वहां की हवा में आ जायेगा और हवा के माध्यम से ये किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है.
जैसा की आप जानते है सेंट्रल एसी से हवा सारे कमरों में जाती है और अगर किसी दूसरे कमरे में या ऑफिस के किसी और हिस्से में कोई व्यक्ति खांस रहा है और उसको इंफेक्शन है तो वो एसी की हवा से एक कमरे से दूसरे कमरे में भी फैल सकता है. इस तरह सार्वजनिक जगहों पर एसी का इस्तेमाल करने में खतरा हो सकता है क्योंकि कई बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति में कोरोना के लक्षण काफी देर से दिखाई देता है.
पर यदि आप घर में अपने परिवार के साथ है और घर के सभी सदस्य स्वस्थ है तो आप एसी चला सकते हैं. घर के कमरे में लगा एसी चलाने में डरने की कोई बात नहीं है. घर के कमरे में लगे एसी की हवा उस कमरे तक सिमित रहती है वहीं सेंट्रल एसी क्रॉस वेंटिलेशन का कम करते हुए किसी जगह को ठंडा रखता है. साथ ही ये सार्वजनिक जगह पर होता है जहां कई लोग आते-जाते रहते है. जिनके स्वास्थ की कोई जानकारी नहीं होती पर घर में हमें सभी के स्वास्थ की जानकारी है साथ ही घर के लोग लॉक डाउन को मानते हुए घर से बहार नहीं जा रहे तो उनके संक्रमित होने का खतरा भी नहीं है. ऐसे में हम घर में लगे एसी को बिना ड़रे इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोरोना से ग्रसित मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर को पीपीई किट पहना अनिवार्य है. सर से लेकर पैर तक ढाक कर संक्रमित मरीज का इलाज करना होता है. ऐसे में बिना एसी के काम करना डॉक्टरों के लिए मुश्किल होगा. इसलिए कई अस्पतालों में सेंट्रल एसी बंद करके अब विंडो एसी लगाये जा रहे हैं.