1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Sep 2020 12:25:25 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड में इन दिनों ड्रग्स केस को लेकर खलबली मची हुई है. इस मामले को लेकर पूरा बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ड्रग्स मामले में इन दिनों जेल में बंद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को पूछताछ में सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम बताया है.
ड्रग्स मामले में अपना नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है.इस याचिका में रकुल प्रीत सिंह ने अपने खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में रुकल प्रीत सिंह की तरफ से कहा गया है कि उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है. रिया चक्रवर्ती केस में उसका नाम आने के बाद मीडिया ट्रायल चलने लगा है. लिहाजा, हाईकोर्ट से रकुलप्रीत ने गुहार लगाई है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दें कि उनके खिलाफ मीडिया में कवरेज न हो.
बता दें कि एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स केस में बॉलीवुड के कई नामों का खुलासा किया था. खबरें हैं कि रिया ने सारा अली खान, डिजाइनर सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत का नाम है. जिसके बाद मीडिया में खबरें दिखाई जाने लगी थी.