1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Nov 2021 07:38:40 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: झंझारपुर में ADJ से बदसलूकी मामले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एसपी को 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा है। पुलिस एसोसिएशन ने 25 नवंबर से सामूहिक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। घोघरडीहा थाना एसएचओ और एएसआई पर एडीजे के साथ मारपीट और बदसलुकी का आरोप लगा था।
गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के मधुबनी जिले में थानेदार और दरोगा जज के चेंबर में घुस गये थे। दोनों ने पिस्टल की नोंक पर जज के साथ मारपीट की थी। शोर-शराबा सुनकर कोर्ट के वकील जज साहब के चेंबर की ओर दौड़े तो उनकी जान बची थी। वकीलों ने थानेदार औऱ दारोगा को कोर्ट में ही बंधक बना लिया था। बता दें की झंझारपुर थाने में थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण और एसआई अभिमन्यू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था।
बता दें कि वर्दीधारियों की गुंडई के शिकार बने ये वही जज हैं जिन्होंने मधुबनी के एसपी सत्यप्रकाश को कानून की जानकारी न होने की कड़ी टिप्पणी करते हुए उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजने का आदेश दिया था।