ब्रेकिंग न्यूज़

KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल

अगले महीने बिहार में बंपर बहाली: 47 हजार प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की होगी नियुक्ति, जानिये कैसी होगी नियुक्ति

1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Mar 2022 07:51:46 PM IST

अगले महीने बिहार में बंपर बहाली: 47 हजार प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की होगी नियुक्ति, जानिये कैसी होगी नियुक्ति

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अगले महीने सरकार बंपर बहाली करने जा रही है. अप्रैल महीने में बिहार के सरकारी स्कूलों में लगभग 47 हजार प्रधान शिक्षकों औऱ प्रधानाध्यपकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. सरकार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 40,506 प्रधान शिक्षकों और माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति करने जा रही है. 


ऐसे होगी नियुक्ति

सूबे के सरकारी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों औऱ प्रधानाध्यपकों की नियुक्ति के लिए बीपीएसएसी को जिम्मा दिया गया है. शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग के बीच बनी सहमति के आधार पर अगले महीने से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है. ऐसी होगी नियुक्ति की प्रक्रिया दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा होगी जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे.

  • शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हर सवाल के सही जवाब पर एक अंक मिलेगा वहीं गलत जवाब देने पर  0.25 निगेटिव मार्किंग होगी. यानि किसी ने चार सवालों का गलत जवाब दिया तो उसका एक अंक कट जायेगा.
  • लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य अध्ययन और शिक्षक एप्टीट्यूट से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. 
  • माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक का संवर्ग प्रमंडल स्तर का होगा. यानि उनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग उस प्रमंडल में कहीं भी किया जा सकेगा. वहीं, प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षक का संवर्ग जिला स्तर का होगा और उनका ट्रांसफर जिला स्तर पर होगा.
  • प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक राज्य सरकार के नियमित कर्मचारी होंगे. लिहाजा उन्हें सरकारी कर्मचारी-अधिकारी की तरह सुविधायें मिलेंगी. 
  • शिक्षा विभाग के मुताबिक पटना जिले में प्रधान शिक्षक के सबसे अधिक 1980  पद खाली हैं. वहीं प्रधानाध्यापक के सबसे ज्यादा पद पूर्वी चंपारण जिले में खाली हैं. वहां 342 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होनी है. प्रधान शिक्षक के सबसे कम पद शिवहर जिले में हैं वहीं प्रधानाध्यापक के सबसे कम पद अरवल जिले में हैं.


  • सरकार ने दोनों पदों के लिए योग्यता भी तक कर रखी है. प्रधानाध्यापक पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा 31 से 47 साल रखी गयी है. 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए TET में पास होना जरूरी है.  उन्हें किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए. सरकारी नियमों के मुताबिक एससी- एसटी, पिछड़ा-अति पिछड़ा, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम अंक में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. आवेदन करने वाले के लिए बीएड, बीएएड या बीएससीएड पास होना जरूरी है.


  • वहीं, प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षक के पद पर कम से कम 8 साल तक लगातार काम कर चुके शिक्षक आवेदन कर सकेंगे. उनके लिए कोई उम्र सीमा नहीं रखी गयी है. पंचायती राज और नगर निकाय के तहत काम कर रहे स्नातक शिक्षक की अगर सेवा संपुष्ट है तो वे भी आवेदन कर सकते है. यानि वे दो साल से ज्यादा काम कर चुके हैं. 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है.


  •  उन्हें स्नातक परीक्षा 50 फीसदी से पास होना चाहिये. आरक्षित वर्ग को अंक सीमा में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके साथ ही आवेदक के डीएलएड, बीटी, बीएड, बीएएड या बीएससीएड में से कोई डिग्री होनी चाहिये. इस परीक्षा में निजी स्कूलों के शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते कि उन्होंने सीबीएसई, आईसीएसई, बीएसईबी से स्थायी संबद्धता प्राप्त स्कूल में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कम से कम 10 साल या माध्यमिक शिक्षक के तौर पर कम से कम 12 साल काम कर लिया हो.