ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 2 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश

'अग्निपथ' के खिलाफ मसौढ़ी, जहानाबाद में उग्र प्रदर्शन, अब तक 718 लोग गिरफ्तार, 138 एफआईआर दर्ज

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jun 2022 07:23:58 PM IST

'अग्निपथ' के खिलाफ मसौढ़ी, जहानाबाद में उग्र प्रदर्शन, अब तक 718 लोग गिरफ्तार, 138 एफआईआर दर्ज

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध में शनिवार को राजद के नेतृत्व में महागठबंधन समेत कई विपक्षी दलों के साथ-साथ विभिन्न छात्र यूनियन की तरफ से बिहार बंद का आह्वान किया गया था। मसौढ़ी, जहानाबाद और रोहतास में पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई। ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 138 एफआईआर दर्ज की गयी है वही अब तक 718 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि बिहार बंद को लेकर 4 हजार अतिरिक्त बल विभिन्न जिलों में तैनात किये गये। शनिवार को जहानाबाद और मसौढ़ी में हिंसक घटना हुई जबकि अन्य जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आई है। बिहार बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है। अब तक तीन दिनों में 718 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 138 एफआईआर दर्ज की गयी है। 


ADG संजय सिंह ने कहा कि शनिवार को 140 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें जहानाबाद में 50 और मसौढी में 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे भी गिरफ्तारी जारी है। गिरफ्तार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मसौढी में आज हुए हिंसक घटनाओं पर उन्होंने कहा कि मसौढ़ी में 30 पुलिसकर्मी पहले से तैनात थे लेकिन तभी अचानक 400 की संख्या में लोग आ गये और हंगामा मचाने लगे। 


भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने पहले उन्हें खदेड़ने की कोशिश की लेकिन जब उपद्रवी पथराव करने लगे। जब तक एक्सट्रा फोर्स पहुंची तब तक उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। चार पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हो गये। डीएम एसपी खुद मौके पर पहुंचे जिसके बाद 61 उपद्रवियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 


एडीजी संजय सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ कुछ उपद्रवी तत्व जुड़ गये हैं जो इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। हालांकि पूरी गतिविधियों पर आईबी और स्पेशल ब्रांच अलर्ट पर हैं। आम लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस बल की संख्या सीमित है उसे सीमित जगह पर ही प्रोटेक्ट कर सकते हैं। परसों की जगह आज स्थिति काफी नियंत्रण में रही। पहले अचानक लोग रोड पर आ गये उस समय पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी थी जिसके कारण उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था। 


आगे इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसे लेकर सचेत रहना होगा। सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी में अराजक तत्वों और हिंसा करने वालों की पहचान की जा रही है। पहचाने जाने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने आमलोगों और छात्रों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। वही किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने या किसी के बहकावे में नहीं आने की भी अपील की है।