Agnipath Scheme Protest: बिहार में आज से चलेगी लंबी दूरी वाली ट्रेनें, 243 गाड़ियां फ़िलहाल कैंसल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jun 2022 07:49:34 AM IST

Agnipath Scheme Protest: बिहार में आज से चलेगी लंबी दूरी वाली ट्रेनें, 243 गाड़ियां फ़िलहाल कैंसल

- फ़ोटो

BIHAR: सेना बहाली में लाई गई केन्द्र की अग्निपथ योजना पर विरोध का सबसे ज्यादा नुकसान रेल्वे को झेलना पड़ा है। लेकिन, पूर्व मध्य रेलवे ने मंगलवार से लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि मैनपावर और रैक की व्यवस्था नहीं होने से बिहार से चलने वाली 243 ट्रेनें मंगलवार को भी कैंसल कर दी गई है। इन ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू होगा।

 


रेल मुख्यालय हाजीपुर ने ट्रेन संचालन की व्यवस्था के लिए सोमवार को मंथन कर सभी रेल मंडलों को जोन की ओर से ट्रेनों की रैक उपलब्धता के निर्देश दिए। दानापुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया।



मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल बोर्ड से 60 फीसदी ट्रेनें चलाने की परमिशन मांगी गई है। इनमें ज्यादातर ट्रेनों के परिचालन पर हरी झंडी मिल गई है। सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से एक घंटे की देरी से दिल्ली के लिए तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रवाना हुई। राजधानी और संपूर्ण क्रांति के अलावा साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेर, कामाख्या एक्सप्रेस, एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-बांका ट्रेन, दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस और दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन भी सोमवार को शुरू हो गई। फ़िलहाल 243 ट्रेनें कैंसल कर दी गई है, जिसकी शुरुआत जल्द ही की जाएगी।