अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो ड्राइवर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Fri, 11 Dec 2020 01:29:58 PM IST

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो ड्राइवर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

NAWADA : कोहरे की वजह से जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. घटना वरिसालिगंज के बागी बरडीहा गांव के समीप की है जहां युवक के सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई है. मृतक की पहचान बाग़ीबरडीह गांव के लालजीत यादव के पुत्र लक्ष्मण यादव के रूप में की गई है. 


घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत करवाया और डेड बॉडी को पोस्टमोर्टम  के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है.


वहीं मृतक के पिता लालजीत यादव ने बताया कि उनका ऑटो टेम्पू चालक था. कोहरे के कारण किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना घटी है. वहीं परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है.