ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election : बिहार को अब चाहिए Result, Respect और Rise, दुसरे फेज की वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव का जनता से भावनात्मक संदेश; क्या वोटिंग में पड़ेगा असर Bihar Election 2025: बिहार की सोनी बनीं मिसाल, रात में बच्चे को दिया जन्म, सुबह में दिया वोट Islamabad Car Blast: दिल्ली की तरह पाकिस्तान में जोरदार धमाका, इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर कार में ब्लास्ट; 9 की मौत BIHAR ELECTION : 25 साल बाद जमुई के चोरमारा गांव में पहली बार मतदान, नक्सल मुक्त इलाक़े में लोकतंत्र की नई सुबह, लोगों ने कहा - नीतीश कुमार ने किया विकास; लेकिन अभी ... Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, देखिए.. जैश की लेडी कमांडर की पहली तस्वीर Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, देखिए.. जैश की लेडी कमांडर की पहली तस्वीर Bihar Election 2025: सीतामढ़ी में वोटर्स को पार्टी का पंपलेट बांटने पर चुनाव आयोग सख्त, JDU उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट के खिलाफ केस दर्ज Bihar Election 2025: अंतिम चरण में भी बाहुबलियों की शान की लड़ाई: खुद नहीं तो पत्नी को मैदान में उतारकर बड़े-बड़े धुरंधरों को दे रहे टक्कर Bihar Crime : भोजपुर में वोटिंग के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, महिला को लगी गोली, इलाके में दहशत Bihar Elections 2025: बिहार के इस गाँव में 20 साल बाद हुआ मतदान, ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह

AIMIM के 5 विधायकों में से 4 MLA ने थामा राजद का दामन, बोले तेजस्वी..हमारा दल मजबूत हुआ है और इनकी घर वापसी हुई है

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jun 2022 02:59:31 PM IST

AIMIM के 5 विधायकों में से 4 MLA ने थामा राजद का दामन, बोले तेजस्वी..हमारा दल मजबूत हुआ है और इनकी घर वापसी हुई है

- फ़ोटो

PATNA: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के 5 विधायकों में से 4 MLA राजद में शामिल हो गये हैं। AIMIM के टिकट पर बिहार के अमौर से अख्तरुल इमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, कोचाधामन से मो. इजहार असफी, जोकीहाट से शाहनवाज आलम और बहादुरगंज से मो. अंजार नईमी ने जीत हासिल की थी। अख्तरुल इमान को छोड़ ओवैसी के चारों विधायक अब आरजेडी में शामिल हो गये हैं। अख्तरुल इमान अब भी AIMIM के ही साथ हैं। ओवैसी के चारों विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। ओवैसी के चारों विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया वही चारों विधायकों ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारा दल मजबूत हुआ है और इनकी घर वापसी हुई है। 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए इनलोगों ने यह फैसला लिया है। राजद के नए विधायकों ने राजद सुप्रीमों से भी आशीर्वाद लिया है। यह बड़ी खुशी की बात है कि फिर से इन्होंने पुराने घर में वापसी की है। ओवैसी की पार्टी के चारों विधायकों ने एक ही स्वर में कहा कि अभी जो देश के हालात है उसे देखते हुए हमलोगों ने यह फैसला लिया है अब हम सब मिलकर महागठबंधन को और मजबूत करेंगे। 


एआईएमआईएम के चारों विधायकों का कहना था कि बंगाल और यूपी का चुनाव के परिणाम को देखते हुए हमने फैसला लिया कि बिहार में जो सेक्यूलर पार्टी है उसकी हाथों को अब मजबूत करेंगे। इसलिए राजद का दामन हमलोगों ने थामा है। इससे राजद और मजबूत होगा और नया बिहार बनेगा। 


वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसा कि इन चारों विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि देश के हालात को देखते हुए हमलोगों ने यह फैसला लिया है। इन सभी का राजद में स्वागत हैं। हम इनका अभिनंदन करते हैं। तेजस्वी ने कहा ओवैसी के चारों विधायक बिहार के सबसे पिछड़े इलाके से जीतकर आए हैं। हमलोग मिलकर बिहार की तरक्की के लिए काम करेंगे। हमलोग चाहते है कि देश और राज्य में अमन चैन रहे। 


तेजस्वी ने कहा कि आज तक बीजेपी की हिम्मत नहीं हुई कि बिहार में अकेले चुनाव लड़े। हम इस लड़ाई को आगे लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। बिहार की जनता ने महागठबंधन के जनादेश दिया वो अलग बात है कि चोर दरवाजे से किसी ने एंट्री ले ली। हमलोग को सत्ता का लालच नहीं है औरों को सत्ता की लालच है यह दिखता और झलकता भी है। बीजेपी और जेडीयू सत्ता के लिए आपस में लड़ रही है। 


ओवैसी के 5 में 4 विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद आरजेडी के विधायकों की संख्या अब 80 हो गयी है। बिहार में आरजेडी अब सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। पहले 77 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी अब आरजेडी सबसे सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने विलय करा लिया है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि 10 नंबर में आईए बैठकर इस संबंध में बात करते हैं। बता दें कि कोचाधामन विधायक मुहम्मद इजहर आसफी, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, बायसी से सैय्यद रुकनुद्दीन और बहादुरगंज से अजहर नईमी अब आरजेडी में शामिल हो गये हैं। जबकि ओवैसी के पांचवे विधायक अख्तरुल इमाम अभी भी एआईएमआईएम में हैं। 


दरअसल बिहार विधानसभा में 5 विधायकों के साथ अपनी मौजूदगी का एहसास कराने वाली ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक टूट गये हैं। इसके साथ ही फर्स्ट बिहार की खबर पर एक बार फिर से मुहर लगी है। फर्स्ट बिहार ने पिछले दिनों बताया था कि ओवैसी के विधायकों पर लगातार दूसरे दल की नजर बनी हुई है और कम से कम चार विधायक पाला बदल सकते हैं। 


फर्स्ट बिहार ने विधायक दल के नेता अख्तरुल इमान से भी इसे लेकर बातचीत की थी। AIMIM के नेता अख्तरुल इमान ने भी कबूला था कि उनके विधायकों को दूसरे दलों की तरफ से लगातार ऑफर मिल रहे हैं हालांकि उन्होंने भरोसा जताया था कि विधायक टूटने वाले नहीं। बावजूद इसके अख्तरुल इमान का कहना है कि छोटा दल होने की वजह से उनके विधायकों को लगातार ऑफर दिए जा रहे हैं।


फर्स्ट बिहार ने 15 दिन पहले अपने दर्शकों को बताया था कि  AIMIM के विधायक RJD के संपर्क में हैं। इन विधायकों को लगातार कई नेताओं की तरफ से ऑफर दिए जा रहे हैं। हमने इस बाबत AIMIM के दूसरे विधायकों से भी बातचीत की थी। उन्होंने यह जरूर कहा कि अपने भविष्य को हर कोई बेहतर बनाना चाहता है। अब फर्स्ट बिहार की खबर पर मुहर लग गयी है। ओवैसी के पांच में से चार विधायक अब राजद में शामिल हो गये हैं।