1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 21 Aug 2019 07:19:26 PM IST
- फ़ोटो
ARA : भोजपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है. दरअसल एक शख्स ट्रेन की छत के ऊपर सवार होकर दानापुर से आरा पहुंच गया. आरा स्टेशन पर उसे ट्रेन की छत से उतारने में RPF के पसीने छूट गए. ट्रेन करीब 40 मिनट से ज्यादा आरा स्टेशन पर रूकी रही. प्रशासन ने जैसे तैसे बड़ी मशक्कत से उसे आरा स्टेशन पर उतारा. आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर गाड़ी संख्या 19064 अप दानापुर-उधना एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची, लोगों का होश उड़ गया. एक्सप्रेस ट्रेन के AC A1 के छत पर सोये शख्स को देख कर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शख्स को देखते ही यात्रियों ने फौरन आरा आरपीएफ को इसकी सूचना दी. RPF ने तत्काल अप लाइन की बिजली को काट दिया. उसके बाद सीढ़ी की सहायता से उसे नीचे उतारा गया. मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर-उधना साप्ताहिक ट्रेन जैसे ही आरा रेलवे पूर्वी गुमटी पार कर रही थी तो गेटमैन बिनोद कुमार ने शख्स को देखा. बता दें कि गाड़ी संख्या 19064 अप दानापुर-उधना एक्सप्रेस नॉन स्टॉप दानापुर से आरा पहुंचती है. आरा स्टेशन पर 05:21 में पहुंची थी. शख्स को उतारने के बाद 06:06 में ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगी के छत पर चढ़ा शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है. आरा से के के सिंह की रिपोर्ट