1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jul 2022 01:04:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना दौरे पर हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 4 दिनों से बिहार में सब कुछ भगवा में कर रखा है और ऐसे में सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड के नेताओं की पेशानी पर भी बल पड़े हुए हैं। बीजेपी ने 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी की बात क्या कहीं जेडीयू भी दावा कर रही है कि उसकी तैयारी सभी 243 सीटों पर होगी।
अमित शाह के पटना दौरे को लेकर जब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से सवाल किया गया तो वह एकदम से बिगड़ पड़े। ललन सिंह से जब जेडीयू प्रदेश कार्यालय में मीडिया कर्मियों ने यह सवाल किया कि अमित शाह आज पटना आ रहे हैं तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जवाब आया कि हम से परमिशन लेकर थोड़े ना आएंगे।
ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह पटना आ रहे हैं तो इसमें कौन सी बड़ी खबर है। उनकी पार्टी की बैठक है और वे उस बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, इसमें कोई खबर है क्या? किसी भी पार्टी को सम्मेलन और तैयारी करने से किसी से परमिशन लेने की जरुरत नही हैं। ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी अपनी तैयारी कर रही है, हम भी बिहार के 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।