1st Bihar Published by: 2 Updated Mon, 29 Jul 2019 05:14:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कुख्यात भोला सिंह की हत्या की प्लानिंग वाले वायरल ऑडियो को लेकर मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर पुलिस नकेल कसने वाली है। पुलिस जल्द ही विधायक अनंत सिंह की आवाज का सैंपल लेगी। https://www.youtube.com/watch?v=p66uE5_hVEE दरअसल हत्या की प्लानिंग वाले वायरल ऑडियो की जांच पुलिस एफएसएल से कराने की तैयारी में है। एफएसएल में होने वाली जांच के लिए विधायक अनंत सिंह की आवाज का सैंपल लिया जाना जरूरी है ताकि दोनों आवाजों की मिलान कराई जा सके। पुलिस ने पहले ही भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है। अब वायरल ऑडियो की एफएसएल जांच के लिए अनंत सिंह की आवाज का सैंपल लिया जाना है हालांकि विधायक अनंत सिंह फिलहाल पटना से बाहर हैं। सूत्रों की मानें तो चंद दिनों पहले वह अपने गांव जरूर गए थे लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस विधायक अनंत सिंह की आवाज का सैंपल कैसे ले पाती है।