Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Success Story: कौन हैं डॉक्टर से IAS बनीं अर्तिका शुक्ला? जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC में लाया 4th रैंक; जानें... सफलता की कहानी Which pulse is Good for Health: शरीर की जरूरत के अनुसार चुनें दाल, जानें किससे मिलेगा ज्यादा फायदा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Patna News: पटना का वांटेड अपराधी शैलेन्द्र यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद SBI Clerk Prelims Exam 2025: SBI क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित, 6589 पदों पर होगी बहाली
1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jun 2022 05:23:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना की अदालत में विधायक अनंत सिंह को एके-47 बरामदगी मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट इस मामले में 21 जून को सजा का ऐलान करेगा लेकिन उसके पहले अनंत सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके परिवार से लेकर समर्थकों तक के बीच मायूसी छाई हुई है। पटना का सरकारी आवास हो या फिर अनंत सिंह का गांव जहां कहीं भी उनके समर्थक हैं हर तरफ केवल खामोशी छाई हुई है। फर्स्ट बिहार ने एके-47 बरामदगी मामले में अनंत सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद पटना के माल रोड स्थित उनके सरकारी आवास का जायजा लिया है। सरकारी आवास पर परिवार का कोई सदस्य से बातचीत करने के लिए मौजूद नहीं हैं। थोड़े बहुत जो समर्थक हैं वो भी सजा का एलान होने से पहले कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। अनंत सिंह कभी जहां अपना दरबार लगाया करते थे और छोटे सरकार के संबोधन के साथ उनका दरबार सकता था, आज वहां हर तरफ सन्नाटा पसरा है।
फर्स्ट बिहार ने अनंत सिंह के सरकारी आवास का जायजा लिया तो वहां नजारा पहले से काफी बदला–बदला दिखा। भले ही कोई कुछ बोला नहीं चाहता हो लेकिन अंदर ही अंदर सबके मन में आक्रोश दिखा। सीधी नाराजगी नीतीश सरकार से है, अनंत सिंह के समर्थक मानते हैं कि सरकार में उन्हें जबरदस्ती ऐसे मामलों में फंसाया है। हालांकि कोर्ट इस मामले में अनंत सिंह को दोषी करार दे चुका है। अनंत सिंह को जिस मामले में सजा सुनाई जानी है उस मामले में एलान के साथ उनकी विधायकी पर खतरा मंडरा सकता है। अगर सजा 2 साल से ज्यादा हुई तो अनंत सिंह की विधायक की चली जाएगी। ऐसे में चुनाव हो सकते हैं।
कानूनी जानकार बताते हैं कि आईपीसी और विस्फोटक अधिनियम की जो धाराएं अनंत पर लगाई गई हैं, उसके मुताबिक उन्हें कम से कम सात साल और अधिकतम -उम्रकैद की सजा हो सकती है। जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक, दो साल से अधिक सजा होने पर विधायकी जाने का प्रावधान है। ऐसे में अनंत की विधानसभा की सदस्यता जा सकती है। अनंत सिंह पर आईपीसी की धारा 414 लगाया गया। इसमें 3 साल तक की सजा है। 25 (1) (ए) (बी) आर्म्स एक्ट में 10 साल या जुर्माना के साथ आजीवन कारावास, 25 (1) (ए) आर्म्स एक्ट में कम से कम 7 और अधिकतम 10, 25 (1) (एए) 35 आर्म्स एक्ट में 7 साल या आजीवन कारावास, 3/4 विस्फोटक अधिनियम में 10 साल या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। ऐसे में उनके करीबियों के बीच खामोशी की वजह को समझा जा सकता है।